-गढ़वाली फिल्म बंटवारू के होली गीत की शूटिंग की गई थी तपोवन ़ऋषिकेश में
विपिन बनियाल/अविकल उत्त्तराखण्ड
-उमंग और उल्लास से यदि किसी त्यौहार का सबसे ज्यादा और सीधा नाता है, तो वह है होली। अपनी प्रकृति के अनुरूप होली के रंग हमारे जीवन को रंगीन बना देते हैं और रिश्तों में मिठास घोल देते हैं। उत्तराखंडी लोक संगीत के क्षेत्र में भी होली के गीतों ने खूब मिठास घोली है।
उत्तराखंडी सिनेमा भी होली के रंगों से सराबोर हुआ है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले किस उत्तराखंडी फिल्म में होली गीत का धमाल मचा था। तो जवाब है-बंटवारू।
यह फिल्म वर्ष 1992 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म के होली गीत के बोल थे-हो हो हो होरी ऐगे पर्वतों मा। यह गीत नरेंद्र सिंह नेगी और रेखा धस्माना उनियाल के युगल स्वरों में था। इस गीत को लिखा और संगीत से संवारा भी नरेंद्र सिंह नेगी ने ही था। दरअसल, इस फिल्म के निर्देशक नरेश खन्ना और राजू भट्ट के साथ इस फिल्म को बनाने वाले सुभाष खंतवाल चाहते थे कि फिल्म में होली गीत हो। क्योंकि इससे पहले आई गढ़वाली-कुमाऊंनी की किसी फिल्म में होली के रंग नहीं बिखरे थे।
देखें वीडियो
उन्होंने नरेंद्र सिंह नेगी के सामने अपनी इच्छा रखी, तो उन्होंने होली गीत रच डाला। फिल्म के निर्माता/नायक राजू भट्ट के अनुसार-गाने की शूटिंग तपोवन के पास एक ऐसी जगह पर की गई, जहां पर होली के माहौल को बनाने में ज्यादा दिक्कत नहीं थी। यह जरूर है कि जब यह गीत शूट किया गया, तो उस वक्त होली दूर-दूर तक नहीं थी। ऐसे में रंग-पिचकारी से लेकर अन्य सामान जुटाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सहारनपुर से सामान लाना पड़ा।
राजूू भट्ट ने होली गीत की पूरी कहानी धुन पहाड़ की यू ट्यूब चैनल के नए वीडियो में सुनाई है। आप विस्तृत जानकारी के लिए ये वीडियो देख सकते हैं।
Pls clik- उत्त्तराखण्ड फिल्मों से जुड़ी खबरें
…जब नेगी दा ने भांप ली थी गायिका रेखा धस्माना की परेशानी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245