अविकल उत्त्तराखण्ड
हऱिद्वार। फाॅरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा मे नकल करने वाले गिरोह के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मंगलौर पुलिस ने पांचोें को गैंगस्टर लगाते हुए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने पांचों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

मंगलौर पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुकेश सैनी पुत्र जलसिह निवासी ग्राम हरचन्दपुर, मंगलौर, रचित पुण्डीर पुत्र कुलवीर निवासी खजरपुर, रुड़की, राहुल पुत्र मित्रपाल निवासी विकास कुंज आईआईटी रुड़की, मंगलौर, संदीप पुत्र कृष्णपाल पुण्डीर निवासी ग्राम खंजरपुर, रुड़की और जिशांत पुत्र रविन्द्र निवासी ग्राम खजरपुर, रुड़की शामिल है।
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
01- मु0अ0स0 210/16 धारा 420, भादवि 67 आईटी एक्ट- बनाम मुकेश सैनी
02- मु0अ0स0 141/20 धारा 420/120बी भादिव व 66 आईटी एक्ट बनाम मुकेश सैनी आदि
03- मु0अ0स0 164/21 धारा 2/3 गैगस्टर अधि0 बनाम मुकेश सैनी आदि

