अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) जयराज द्वारा
रिटायरमेंट से महीना भर पहले वन महकमे में थोक के भाव किये गए तबादले निरस्त कर दिए गए हैं। तीन नवंबर, मंगलवार को प्रमुख सचिव आनन्द वर्द्धन ने तबादलों को कैंसिल करने के आदेश कर दिये।
आदेश में कहा गया है कि बिना कार्मिक व सतर्कता विभाग की अनुमति के प्रमुख वन संरक्षक (hoff) ने यह तबादले किये हैं। जबकि तबादला सत्र शून्य घोषित है। शासन के आदेश में कहा गया है कि बहुत जरूरी होने पर स्थानांतरण अधिनियम की धारा 27 के तहत ट्रांसफर प्रस्ताव समिति के समक्ष पेश किये जाने चाहिए।
गौरतलब है कि 31 अक्टूबर को रिटायर हुए प्रमुख वन संरक्षक (hoff) ने कई कार्मिकों के ट्रांसफर कर दिए। नियम विरुद्ध किये गए तबादलों पर हो हल्ला मचने पर वन मंत्री हरक सिंह ने भी ट्रांसफर निरस्त करने के आदेश दिए थे।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245