अविकल उत्तराखंड/विपिन बनियाल
लगभग 37 साल पहले 1986 में रिलीज ब्लॉक बस्टर गढ़वाली फिल्म घरजवैं को जिस तरह की सफलता नसीब हुई, वैसी सफलता किसी दूसरी गढ़वाली फिल्म को कभी नहीं मिल पाई।
फिल्म की सफलता में नरेंद्र सिंह नेगी के संगीत का बहुत बड़ा योगदान रहा। हर गाना हिट साबित हुआ, लेकिन आइटम सांग छम घुंघरू बजला ने तो अपनी अलग ही छाप छोड़ी।
देखें पूरी कहानी
इस जबरदस्त आइटम सांग में बॉलीवुड की मशहूर डांसर जयश्री टी और सिने अभिनेता शशि पुरी के प्रदर्शन को दर्शकों ने बहुत पसंद किया। मगर बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म के निर्माता विश्ेशवर प्रसाद नौटियाल इस आइटम सांग में गोविंदा या फिर राजेश खन्ना को लेना चाहते थे। उन्होंने इसके लिए प्रयास भी किए, लेकिन दोनों ही कलाकारों से बात नहीं बन पाई। मजबूरी में जयश्री टी और शशि पुरी की जोड़ी को मैदान में उतारा गया और इस जोड़ी ने ही मैदान मार लिया।
बॉलीवुड के इन दोनों कलाकारों को पहाड़ी हिसाब के डांस के लिए फिल्म के हीरो बलराज नेगी ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। बलराज नेगी ने इस फिल्म के लिए कोरियोग्र्राफी में भी सहयोग किया था। फिल्म के तमाम गानों में वह बहुत अच्छा डांस करते हुए भी कई जगह दिखाई दिए हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए देखिए यू ट्यूब चैनल धुन पहाड़ की।
Pls clik
बलदेव राणा- उत्तराखंडी फिल्मों का गुलशन ग्रोवर
मस्त..मस्त.. खेली क्रिकेटा तुम ता तुम, देखें नया गढ़वाली DJ सांग
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245