प्रेम की धुन और आलोक मलासी का नया अवतार
अविकल उत्तराखंड/विपिन बनियाल
-आलोक मलासी, जितने अच्छे संगीतकार, उतनेे अच्छे गायक। शानदार आवाज और गजब की रेंज आलोक मलासी को उत्तराखंड के बेहतरीन गायकों में शामिल करती है। 2003 में उत्तराखंड आंदोेलन पर केंद्रित अनुज जोशी की तेरी सौ फिल्म से आलोक मलासी सुर्खियों में आए थे। खुद उनकी आवाज में इस फिल्म में कई सुंदर गीत सामने आए।
उन्हें यह सौभाग्य भी हासिल हुआ, कि उनके संगीत निर्देशन में नरेद्र सिंह नेगी और हीरा सिंह राणा जैसे दिग्गजों ने भी इस फिल्म में गाने गाए। याद आली टिहरी और तमाम अन्य फिल्मों में भी संगीत देने और गाने का काम आलोक मलासी ने बखूबी किया है। लंबे समय बाद अब वह एक नए अवतार में सबके सामने आए हैं।
देखें वीडियो
इस अवतार में गंभीरता, माधुर्य जैसी बातें जस की तस है, बस अंदाज नया है। जी हां, गाणी स्याणी मेेरा मन की बोल वाला उनका गीत खूब तारीफ बटोर रहा है। इसे हरीश जुयाल कुटुज ने लिखा है। धुन आलोक मलासी की ही है, जबकि संगीत संयोजन का काम रणजीत सिंह ने किया है।
फिल्म की शूटिंग नैनीताल जिले की खूबसूरत लोकेशन पर की गई है। यह गीत हरीश जुयाल कुटज ने काफी पहले आलोक मलासी के सुपुर्द कर दिया था। एक आधी-अधूरी धुन आलोक मलासी के दिमाग में काफी समय तक तैरती रही। आखिरकार उसे मुकाम मिला और वह प्रभावशाली ढंग से अब सबके सामने है। इस गीत से जुड़ी विस्तृत जानकारी यू ट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इसे आप वहां पर देख सकते हैं।
विपिन बनियाल वरिष्ठ पत्रकार व लेखक
जब नदिया के पार वाले जसपाल सिंह ने गढ़वाली फिल्म रैबार को दी अपनी आवाज
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245