राज्यपाल व सीएम धामी ने जवानों के साथ सीमांत माणा में मनायी दीवाली

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे की पूर्व संध्या पर मुख्य सचिव डॉ एस एस सन्धु ने धाम में चल रही तैयारियों को फाइनल टच दिया

अविकल उत्त्तराखण्ड

माणा। उत्त्तराखण्ड के राज्यपाल, ले0ज0 गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरहद पर तैनात देश के जवानों के साथ दीवाली मनाई।

अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्यपाल और मुख्यमंत्री, दीपावली पर इस्ट कैम्प, गढवाल स्काउट, माणा पहुंचे और सेना के जवानों से मिलकर उनका हौसला बढाया।

देखें वीडियो

इस मौके पर उन्होंने जवानों को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते हुए दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में सरहदों पर तैनात देश के जवानों के जोश और जुनून पर हम सबको गर्व है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के ईस्ट कैंप माणा पंहुचने पर सेना के जवानों ने गार्ड आफ आनर देकर उनका स्वागत किया।

दीपावाली पर सेना के जवानों से मुलाकात के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री बद्रीनाथ मंदिर पहुंचे और भगवान बद्रीनाथ जी की पूजा अर्चना करते हुए देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

केदारनाथ ।
केदार नाथ धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर मुख्य सचिव डा. एस. एस. संधू ने प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया। इसके अलावा निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया, तथा तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए इस अवसर पर आयुक्त गढ़वाल रविनाथ रमन सहित आला अधिकारी मौजूद रहे।

Pls clik

अधिकारियों को प्रमोशन का दीवाली गिफ्ट

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *