उत्त्तराखण्ड के राजभवन में बच्चों ने लिया खिचड़ी का जायका

अविकल उत्त्तराखण्ड

राजभवन, देहरादून।
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में मकर सक्रान्ति के अवसर पर बच्चों के लिये खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन किया। सेवा भारती संस्था के 100 से अधिक बच्चे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुये ।

बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुये राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बच्चे सफल लोगों से प्रेरणा लें। बच्चे जीवन में बड़े सपने देखे तथा उनको पूरा करने के लिये परिश्रम, लगन तथा निष्ठा से कार्य करें। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बच्चों से अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की बढ़-चढ़ कर मदद करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाल्यकाल से ही समाज सेवा, पर्यावरण संरक्षण, मानव कल्याण के कार्यों में सक्रिय योगदान दें।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने बच्चों को अन्नपूर्णा सांई ट्रस्ट द्वारा भेंट किये गये न्यूट्रिशन पाउडर, पंजाबी महासभा द्वारा भेंट किये गये ट्रैक सूट भी वितरित किये। इसके साथ ही राज्यपाल ने सेवा भारती की शिक्षिकाओं को शाॅल भेंट किये।

इस अवसर पर सेवा भारती संस्था से डाॅ0 अभय, पंजाबी महासभा से श्री राजीव, अन्न्पूर्णा सांई ट्रस्ट से  अरूण प्रसाद, पदाधिकारी तथा अन्य सदस्य, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रान्त प्रचारक  युद्धवीर, क्षेत्र प्रचार प्रमुख जगदीश जी तथा क्षेत्र कार्यवाहक शशिकान्त दीक्षित आदि उपस्थित थे।
                                                                                   

                                                                    
राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य से शुक्रवार को राजभवन में सुप्रसिद्ध गायिका श्रीमती अनुराधा पौड़वाल ने शिष्टाचार भेंट की। 


                                                                         
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सहयोग राशि

राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शुक्रवार को राजभवन में अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण हेतु श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सहयोग राशि भेंट की। राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भारतीय जनमानस की आकांक्षाओं, भावनाओं तथा आस्था का प्रतीक है। मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्रीराम सामाजिक-सांस्कृतिक समरसता का संदेश देने वाले जन-नायक है।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *