राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिव्यांगजनों को उपकरण बांटे
बालिकाओं के उत्थान में सभी का सहयोग जरूरी
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिव्यांग जनों को सहायता उपकरण वितरित किए। इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि दिव्यांग जनों के कल्याण एवं विकास के लिए समाज के सभी वर्गों के सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है । दिव्यांग जनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना जरूरी है । इस पुनीत कार्य में सभी का सहयोग जरूरी है।
प्रदेशवासियों को बालिका दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल श्रीमती मौर्य ने कहा कि बालिकाओं के विकास एवं कल्याण हेतु ठोस प्रयासों की आवश्यकता है | अभिभावकों के साथ समाज के सभी लोगों को बालिकाओं के सशक्तिकरण में लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” अभियान इस दिशा में सहायक सिद्ध होगा। देश के विकास एवं प्रगति में महिलाएं समान योगदान दे रही हैं । लिंगानुपात को बढ़ाने में सरकार के साथ ही समाज को भी आगे आना होगा ।
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के सहयोग से राजपुर चौक में आयोजित दिव्यांगजन सहायता शिविर में भाजपा विधायक गणेश जोशी , मैक्स हॉस्पिटल के डॉ तनवार, राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे |
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245