उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक से जुड़े हैं 20 लाख ग्राहक और 292 शाखाएं

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा के नवीन परिसर का उद्घाटन

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने शुक्रवार को उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की देहरादून मुख्य शाखा के नवीन परिसर का किया।

उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक की देहरादून मुख्य शाखा, सभी महिला स्टाफ द्वारा संचालित की जा रही है। इस शाखा को नवीन परिसर (एमकेपी महाविद्यालय के सामने) में शिफ्ट किया गया है।
मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने नवीन परिसर का विधिवत् उद्घाटन किया । इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक परिसर में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की सराहना की।

इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष हरि हर पटनायक ने बताया कि उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में कार्यरत 292 शाखाओं एवं 624+ ग्राहक सम्पर्क केन्द्रों के माध्यम से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत बैंकिंग सुविधायें दी जा रही हैं।
वर्तमान में बैंक से 20 लाख ग्राहक जुड़े हुए हैं, जिनमें से लगभग 10 लाख महिला ग्राहक हैं। बैंक की वर्तमान शाखा सन् 1985 से देहरादून में कार्यरत रही हैं।
इस शाखा के नवीन परिसर को ग्राहकों की सुविधा हेतु नया आयाम दिया गया है। कार्यकम में नाबार्ड के महाप्रबन्धक डा० सुमन कुमार, महाप्रबन्धक अमिता रतूड़ी, आशीष गुप्ता, राजीव प्रकाश, भारती नौडियाल, क्षेत्रीय प्रबन्धक महिपाल सिंह डसीला, कमल वर्मा, सहित अनेक अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।
शाखा की मुख्य प्रबन्धक उमा नाथ ने अतिथि, अधिकारी एवं ग्राहक बन्धुओं का आभार व्यक्त किया ।

कार्यक्रम का संचालन अनुषि बहुगुणा ने किया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *