सीटी स्कैन हुआ सस्ता ,पिटकुल में प्रबंध निदेशक की होगी नियुक्ति

16 स्लाइस से नीचे की मशीन से एचआर सीटी कराने के लिए 2800 और 16 स्लाइस से अधिक की मशीन से एचआर सीटी कराने के 3200 रुपये का भुगतान करना होगा।

बड़ी खबरः अब और सस्ता हुआ सीटी स्कैन कराना, राज्य सरकार ने एक बार फिर तय किए रेट

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (पिटकुल) में प्रबंध निदेशक पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए  हैं।

प्रबंध निदेशक पद के लिए अधिकतम आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता, अनुभव और आवेदन फार्म आदि की जानकारी वेबसाइट www.up.gov.in  अथवा www.ptcul.org पर उपलब्ध है।

राज्य सरकार के नए rate सेअब और सस्ता हुआ सीटी स्कैन कराना

देहरादून। राज्य सरकार ने एक बार फिर से सीटी स्कैन के रेट तय कर दिए हैं। अब मरीजों को 16 स्लाइस से नीचे की मशीन से एचआर सीटी कराने के लिए 2800 और 16 स्लाइस से अधिक की मशीन से एचआर सीटी कराने के 3200 रुपये का भुगतान करना होगा।


सचिव स्वास्थ्य पंकज पाण्डेय की ओर से इस बाबत आदेश जारी कर दिए गए हैं। इससे पहले कारोना काल में भी सरकार ने सीटी स्केन के रेट तय किए थे। तब 16 स्लाइस से नीचे की मशीन से एचआर सीटी कराने पर 3500 और 16 स्लाइस से अधिक की मशीन से एचआर सीटी कराने पर 4000 रुपये रेट तय किया था।

Pls clik

… तो लालढांग-चिल्लरखाल वन मोटर मार्ग अब बन ही जायेगा,मिली हरी झंडी

कोरोना से 21 व ब्लैक फंगस से दो की मौत, 287 positive

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *