राजभवन/सीएम आवास व कार्यालय में सम्बद्ध कर्मचारी बने रहेंगे
अविकल उत्तराखण्ड
सचिव पंकज पांडेय की ओर से जारी मूल आदेश
आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें विभाग व होम्योपैथिक चिकित्सा सेवायें विभाग के अन्तर्गत मूल तैनाती स्थान से चिकित्साधिकारी / फार्मासिस्ट / स्टाफ नर्स व पंचकर्म सहायक संवर्ग के ि को अन्यत्र चिकित्सालय / जनपदीय कार्यालय / उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में शासन / निदेशालय / जिला स्तर से सम्बद्ध किया गया है।
उक्त के सम्बन्ध में शासन स्तर पर लिये गये निर्णयानुसार राजभवन, गा० मुख्यमंत्री कार्यालय / आवास में सम्बद्ध कार्मिकों को छोड़कर उक्त संवर्ग के कार्मिकों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाती है, सम्बद्ध कार्मिकों के अपने मूल तैनाती स्थान पर कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त ही उन्हें वेतन आदि का भुगतान किया जायेगा।
3 उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय रिक्त पदों को नियमित अथवा अन्य माध्यमों (प्रतिनियुक्ति आदि) से 01 माह के अन्दर भरते हुए विश्वविद्यालय में आयुर्वेद विभाग से सम्बद्ध कार्मिकों को उनके मूल तैनाती स्थान हेतु कार्यमुक्त करेंगे तथा मा० मंत्रीगण के निजी स्टाफ में तैनात कार्मिको की सम्बद्धता के सम्बन्ध में मा० विभागीय मंत्री जी के अनुमोदनोपरान्त निर्णय लिया जायेगा।
4 यदि उक्त स्थानों पर कार्मिकों की तैनाती अति आवश्यक हो, तो उत्तराखण्ड लोक सेवकों के वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम-2017 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत नियमित प्रक्रिया के तहत कार्मिकों के स्थानान्तरण की कार्यवाही की जाय। सम्बन्धित विभागाध्यक्ष उक्त आदेशों का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे किसी भी प्रकार की लापरवाही हेतु सम्बन्धित अधिकारी स्वयं उत्तरदायी होंगे।
(डॉ० पंकज कुमार पाण्डेय) सचिव।
Pls clik
जिपं अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख का चुनाव जनता करेगी, कवायद शुरू
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245