अल्मोड़ा के सिविल जज सस्पेंड

आरोपी के निजी वाहन के इस्तेमाल का आरोप,जांच में सही पाए गए आरोप

अविकल उत्त्तराखण्ड

नैनीताल। नैनीताल सेवा नियमावली के उल्लंघन के आरोप में नैनीताल हाईकोर्ट में अल्मोड़ा के सिविल जज अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया। मंगलवार को रजिस्ट्रार जनरल धनंजय चतुर्वेदी की ओर से जारी आदेश में उन्हें निलंबन अवधि में देहरादून जिला कोर्ट से संबद्ध किया गया है।

Civil judge abhishek shrivastav, nainital highcourt

नैनीताल हाईकोर्ट को अल्मोड़ा के सीनियर डिवीजन सिविल जज के खिलाफ यह शिकायत मिली थी कि उन्होंने एक आरोपी चंद्रमोहन सेठी के निजी वाहन का इस्तेमाल किया। इस वाहन के जरिए वह गाजियाबाद नोएडा और दिल्ली सपरिवार गए । अल्मोड़ा की सिविल जज की कोर्ट में ही चंद्रमोहन सेठी के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले दर्ज है।

Civil judge abhishek shrivastav, nainital highcourt

शिकायत मिलने के बाद हाईकोर्ट ने इस पूरे मामले में जांच बिठाई और जांच में आरोप सही पाए गए 2 साल से अल्मोड़ा में तैनात सिविल जज सीनियर डिविजन अभिषेक कुमार श्रीवास्तव को तत्काल निलंबित कर देहरादून कोर्ट से संबद्ध कर दिया गया है

महिला निदेशक ने सचिव पर क्या आरोप लगाए,pls clik

ब्रेकिंग-महिला निदेशक ने सचिव पर लगाया चारित्रिक व मानसिक उत्पीड़न का आरोप, शासन में खलबली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *