12 मार्च से शुरू अमृत महोत्सव 5 अप्रैल तक चलेगा। विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही है महोत्सव में।
अविकल उत्त्तराखण्ड
चौबट्टाखाल।चौबट्टाखाल राजकीय महाविद्यालय में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बुधवार 17 मार्च को भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी । इसमें स्वाति बीएससी 5 सेमेस्टर ने प्रथम, सुरुचि बीए प्रथम वर्ष ने द्वितीय और शिवानी बीएससी प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय में 12 मार्च से 5 अप्रैल तक असजड़ी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इससे पूर्व कार्यक्रम का उदघाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोoडीoएसo नेगी जी ने माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रो विमल कुकरेती ने दांडी मार्च का संक्षिप्त परिचय दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, स्टॉफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
15 मार्च को सेमीनार का आयोजन किया गया । आज
महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 18 मार्च को रैली ,दिनांक 22 मार्च को पोस्टर प्रतियोगिता एवं 24 मार्च को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पांच अप्रैल को पुरुस्कार वितरण से कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245