अविकल उत्त्तराखण्ड/सुधीर उनियाल
श्रीनगर
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल और एन0आई0टी0 उत्तराखण्ड के बीच आज एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। आज कुलपति सचिवालय सभागार में एन0आई0टी0 उत्तराखण्ड की ओर से डाॅ0 पी0एम0 काला, कुलसचिव और डाॅ0 धमेन्द्र त्रिपाठी, डीन आर0एण्ड0सी0 तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय से डाॅ0 अजय कुमार खण्डूड़ी, कुलसचिव और डाॅ0 मनोज कुमार गुप्ता, डिमार्टमेंन्ट आॅफ मैकेनिकल इंजीरियरिंग के अलावा चैयरमेन आर0सी0सी0 सेल प्रो0 एम0सी0 नौटियाल तथा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल मौजूद थे।
एन0आई0टी0 उत्तराखण्ड और हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के बीच हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में फैकल्टी एक्सचेंस प्रोग्राम, स्टूडेन्ट एक्सचेंस प्रोग्राम, ज्वाईन्ट रिसर्च प्रोजेक्ट आदि पर सहमती बनी।
हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल और ऋषिकेश योग पीठ ऋषिकेश के बीच आज एक एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित किया गया। आज कुलपति सचिवालय सभागार में ऋषिकेश योग पीठ की ओर से ऋषिकेश योग पीठ के सचिव, श्री दिगम्बर नौटियाल, श्री राजेश कण्डारी व संजीव नेगी और विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डाॅ0 अजय कुमार खण्डूड़ी, आर0सी0सी0 सेल के चैयरमेन प्रो0 एम0सी0 नौटियाल, प्रो0 आर0सी0 सुन्द्रियाल, वानिकी विभाग, संकायाध्यक्ष शिक्षा, प्रो0 एस0एस0 रावत, विभागाध्यक्ष योग विभाग डाॅ0 अनूजा रावत, डाॅ0 विनोद नौटियाल एंव डाॅ0 रजनी तथा विश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 अन्नपूर्णा नौटियाल मौजूद थे।
ऋषिकेश योग पीठ ऋषिकेश और हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर गढ़वाल के बीच हस्ताक्षरित एम0ओ0यू0 में मुख्य बाते निम्न हैः दोनो संस्थाओं द्वारा योग शिक्षा को बढ़ावा देने, नये रोजगार के अवसर पैदा करने एंव प्राकृतिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिये कार्य किया जायेगा तथा साथ ही देश-विदेश के छात्रों को योग के विभिन्न आयामों के बारे शिक्षित किया जायेगा व दोनों संस्थायें योग को बढ़ावा देने हेतु शोद्य कार्य भी करेंगें।Garhwal central university
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245