अविकल उत्त्तराखण्ड
श्रीनगर। गढ़वाल विवि के तीनों कैंपस पौड़ी, टिहरी व चौरास परिसर में पठन पाठन के नए नियम जारी किए गए है। कुलसचिव डॉ अजय खंडूड़ी की ओर से शुक्रवार को जारी आदेश में कहा गया है कि प्री पीएचडी छात्रों की परीक्षा 20 फरवरी के बाद होगी। पीएचडी जमा करने वालो को लैब में आने की अनुमति होगी। आदेश के मुताबिक अभी पढ़ाई ऑन लाइन ही चलेगी । पीजी की प्रयोगात्मक क्लासेज 1 मार्च से छोटे छोटे बैच में चलेगी। कोविड नियमों का यर पालन किया जाएगा।



