अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। कई महीनों बाद अब एक मार्च से प्रदेश के सभी विवि ब महाविद्यालयों के सभी सेमेस्टर की पढ़ाई ऑफ़लाइन होगी। प्रमुख सचिव आनंद वर्धन ने बुधवार।को इस आशय के आदेश जारी किये।


गौरतलब है कि 11 व 15 दिसंबर में किये आदेश के तहत प्रथम व अंतिम सेमेस्टर (स्नातक व स्नातकोत्तर) में जहां थ्योरी व प्रैक्टिकल पढ़ाया जाना अनिवार्य था,उनको ऑफ़लाइन पठन पाठन की अनुमति दी गयी थी। अब 24 फरवरी के आदेश में संशोधन करते हुए सभी सेमेस्टर में 1मार्च से ऑफ़लाइन पढ़ाई को हरी झंडी दी गयी है। भौतिक रूप से होने वाली पढ़ाई में इनमें कोविड 19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा।

