दिल्ली में निर्माणाधीन 93 करोड़ की लागत से उत्त्तराखण्ड निवास
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। निर्माणाधीन उत्त्तराखण्ड निवास का कार्य समय से पूरा करवाने के लिए शासन से जुड़े अधिकारी लगातार दिल्ली के दौरे पर हैं। तीन जनवरी को लोनिवि सचिव आर के सुंधाशु के कार्यदायी एजेंसी को ताकीद करने के बाद बुधवार को राज्य सम्पत्ति अधिकारी दीपेंद्र चौधरी भी निर्माण स्थल पर पहुंचे।
प्रभारी सचिव व राज्य संपत्ति अधिकारी दीपेंद्र चौधरी ने कार्यदायी एजेंसी से अब तक हुई प्रगति की ताजा रिपोर्ट ली। उन्होंने साफ कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने दिसंबर 2021 तक निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए है।
हालांकि,93 करोड़ की लागत से बनने जा रहे उत्त्तराखण्ड निवास का निर्माण मार्च 2022 तक पूरा किया जाना है । लेकिन राज्य सरकार ने 2021 के दिसंबर तक कार्य पूरा कराने का टारगेट रखा है।
निर्माण स्थल के दौरे में प्रभारी सचिव दीपेंद्र चौधरी ने परियोजना से जुड़े इंजीनियर राकेश चन्द्र व अरविंद सैनी को निर्माण सामग्री की गुणवत्ता बरकरार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस मद में बजट जारी करने में कोई रुकावट नही है। लिहाजा कार्यदायी कंपनी के किसी भी किंतु-परन्तु को नहीं सुना जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में गड़बड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर वरिष्ठ व्यवस्थाधिकारी रंजन मिश्र व कार्यदायी कंपनी हरिओम प्रोजेक्ट प्रा. लिमिटेड के महाप्रबन्धक शिवनाथ सिंह मौजूद थे।कार्यदायी संस्था उत्त्तराखण्ड पेयजल निगम है।
उत्त्तराखण्ड निवास निर्माण, pls clik
उत्त्तराखण्ड निवास के निर्माण में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं, सचिव सुधांशु ने किया निरीक्षण
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245