आईएएस रामविलास विजिलेंस के सामने होंगे पेश, हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत

IAS रामविलास यादव को हाईकोर्ट से नहीं मिली खास राहत, बुधवार को साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस के सामने पेश होने का आदेश । देहरादून में भी मिली करोड़ों की संपत्ति

अविकल उत्तराखंड


नैनीताल।आय से पांच सौ गुना अधिक संपत्ति मामले में फंसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी रामविलास यादव की मुश्किल बढ़ती जा रही है। गिरफ्तारी पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने यादव को कल साढ़े 12 बजे तक विजिलेंस के समक्ष पेश होने और जांच में सहयोग के निर्देश दिए। मामले की सुनवाई के लिए अगली तिथि 23 जून नियत की गई है। आईएएस यादव 30 जून को रिटायर होंगे।

गिरफ्तारी से बचने के लिए रामविलास ने नैनीताल हाईकोर्ट की शरण ली और कहा कि उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई जाए। हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति मनोज तिवारी की बेंच में इस पर सुनवाई की। बेंच ने साफ कहा कि अफसर रामविलास कल 22 जून को अपने सभी दस्तावेजों के साथ विजिलेंस के सामने पेश हों और जांच में पूरा सहयोग करें। हाईकोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले में 23 जून को अगली सुनवाई करेगा।


यादव ने गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर की। आज न्यायधीश मनोज तिवारी की एकल पीठ में याचिका पर सुनवाई हुई। याचिककर्ता की ओर से कहा गया कि मीडिया ट्रायल के माध्यम से उन्हें परेशान किया जा रहा है। याचिकाकर्ता की बेटी अमेरिका के कैलिफोर्निया और बेटा फिजी में वकील है। याचिकाकर्ता की पत्नी लखनऊ के एक काॅलेज की प्रबंधक है। जिसे उनकी आय से अधिक की संपत्ति बताया जा रहा है, वह पुश्तैनी है।


कोर्ट ने यादव को कल बुधवार साढ़े 12 बजे तक सभी दस्तावेजों के साथ विजिलेंस के समक्ष पेश होने आर जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए।

पिछले दिनों विजिलेंस ने देहरादून, लखनऊ, गाजीपुर सहित कई अन्य ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की थी। उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है। किसी भी वक्त उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

आईएएस राम विलास यादव के खिलाफ अप्रैल में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मुकदमा दर्ज किया था। पिछले साल सितंबर में विजिलेंस ने जांच रिपोर्ट शासन को भेजी थी।

देहरादून में भी मिली करोड़ों की संपत्ति

गाजीपुर, लखनऊ, गाजियाबाद के अलावा देहरादून में भी आईएएस रामविलास यादव की करोड़ों की।प्रॉपर्टी मिली है। आय से अधिक संपत्ति के आरोपी आईएएस राम विलास यादव की देहरादून में भी आठ संपत्तियां मिली हैं। इनमें कई प्लॉट और मकान हैं। देहरादून के राजपुर क्षेत्र में स्थित एक वीआईपी कॉलोनी में बंगला भी है। गाजियाबाद में एक फ्लैट भी है। अनुमानित कीमत 15 करोड़ रुपये से भी अधिक है। विजिलेंस रजिस्ट्री की जांच कर रही है।

इसके अलावा गाजियाबाद में फ्लैट और अन्य 15 बेनामी संपत्तियों की भी जानकारी मिली है।

Pls clik-आईएएस रामविलास यादव से जुड़ी खबर

विजिलेंस छापे में मिले करोड़ों की प्रॉपर्टी से जुड़े कई अहम दस्तावेज

दिल्ली में आर्य गिरफ्तार, उत्तराखंड कांग्रेस राजधानी रवाना

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *