IMA परेड- बारिश में कदमताल के साथ 325 कैडेट बने अफसर, देखें वीडियो

वतनदीप सिद्धू को स्वार्ड ऑफ ऑनर, माजी गिरिधर को स्वर्ण, निदेश सिंह यादव को रजत व शिखर थापा को मिला कांस्य पदक

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। दिन शनिवार। आसमान में बिजली की कौंध और बरसता पानी। अन्य दिनों के मुकाबले 12 दिसम्बर की सुबह में कंपकंपी ज्यादा था। रात भर कड़क बिजली और बारिश ने सुबह सभी को रजाई में दुबकने पर मजबूर कर दिया। लेकिन देहरादून के आईएमए (indian military academy) की पासिंग आउट परेड में अफसर बनने जा रहे 325 कैडेट के जोश ने मौसम को भी अपनी हद में रहने पर मजबूर कर दिया। 8.45 मिनट पर परेड शुरू हुई।उप सेना प्रमुख ले. जनरल एसके सैनी ने परेड की सलामी ली।

कैडेट की कदमताल और आर्मी बैंड की जोश भरने वाली धुनों के बीच 235 कैडेट भारतीय सेना में बतौर अफसर शामिल हो गए। अन्य देशों के 70 कैडेट ने भी आईएमए की कठिन ट्रेनिंग पास कर कमीशन लिया।

कभी बारिश और कभी धूप के बीच शुरू हुई ड्रिल, देशभक्ति बैंड धुनें और अंतिम पग के साथ सभी कैडेट सेना में अधिकारी बन गए। उत्त्तराखण्ड से दो दर्जन कैडेट ने परेड में हिस्सा लिया। परेड के दौरान कोविड 19 के नियमों का पालन किया गया। दर्शक दीर्घा में कैडेट के परिजन भी उत्साह से भरे हुए नजर आये।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *