अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखण्ड आयुर्वेदिक विश्व विद्यालय परिसर में योगाभ्यास किया। विधानसभाध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने जंगल में योगध्यान किया। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बालिका निकेतन व बाल गृह में बच्चों के साथ अनुलोम- विलोम किया।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि योग की वजह से उत्तराखण्ड की विश्व में अलग पहचान है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की पहल का परिणाम था। योग शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करता है। योग शरीर मन और आत्मा को जोड़ने वाला विज्ञान है। योग की वजह से भारत की विश्व में विशिष्ट पहचान है। योग को देश एवं दुनिया तक ले जाने में देवभूमि उत्तराखण्ड का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। स्वस्थ जीवन के लिए सभी को नियमित योग करना होगा।
आयुष एवं आयुष शिक्षा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखण्ड का योग से काफी पुराना संबंध है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने घने जंगल में पहुंचकर प्रकृति की गोद में योगाभ्यास कर योग से निरोग रहने एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रकृति एवं शुद्ध वातावरण के बीच योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पर्यावरण को संरक्षित रखने का आह्वान किया है वहीं कोरोना संक्रमण जैसी परिस्थितियों में नियमित योगाभ्यास कर शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत रखने की अपील की है।
मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी द्वारा अपनी पुत्री और दोनों सुपुत्रों के साथ राजकीय बालिका निकेतन एवं राजकीय शिशु सदन /बालगृह केदारपुरम,देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया।
इस दौरान मंत्री के बच्चों ने शिशु सदन के बच्चों के साथ योग करके उनसे बातचीत की और उनका हालचाल जाना।
Pls clik
खुला भ्र्ष्टाचार – दून के बड़ासी- भोपालपानी व लच्छीवाला फ्लाईओवर – सीएम ने दिये जांच के आदेश
श्रीनगर विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में खुलेंगे पुस्तकालय – धन सिंह
इमरजेंसी में एलोपैथिक दवा लिखेंगे आयुर्वेदिक चिकित्सक -आयुष मंत्री

