कनखल इंटर कॉलेज- सुधीर गुप्ता अध्यक्ष और सतपाल ब्रह्मचारी प्रबंधक चुने गए


श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रबंध समिति का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न
हरिद्वार
श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा (पंजाब)नई दिल्ली द्वारा संचालित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज कनखल की प्रबंध समिति के चुनाव आगामी 3 वर्ष के लिए सर्वसम्मति और निर्विरोध रूप से संपन्न हुए ,जिनमें अध्यक्ष पद के लिए सुधीर कुमार गुप्ता और प्रबंधक के पद पर सतपाल ब्रह्मचारी चुने गए,इसके साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर महन्त स्वरूप बिहारी शरण ,सहायक प्रबंधक के पद पर पंडित राजेंद्र कुमार शर्मा तथा कोषाध्यक्ष के पद पर डॉ.प्रदीप जोशी सर्वसम्मति से चुने गए।


इस अवसर पर चुनाव अधिकारी शिक्षाविद पूर्व प्रधानाचार्य ईश्वर दयाल विश्नोई तथा हरिद्वार जिला के मुख्य शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्रेषित चुनाव पर्यवेक्षक शिक्षाविद् पूर्व प्रधानाचार्य अनिल पांडे उपस्थित थे दोनों की देखरेख में सद्भाव पूर्ण माहौल में प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न हुए
चुनाव अधिकारी विश्नोई ने बताया कि सभी पदों पर चुनाव निर्विरोध और सर्वसम्मति से संपन्न हुए हैं चुनावी बैठक में प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डॉ.आर पी विज, सुभाष सिंह घई, गंगा शरण खन्ना एडवोकेट, सुनील दत्त पांडेय और मनोज खन्ना उपस्थित थे चुनाव प्रक्रिया के कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा ने किया
इस अवसर पर चुनाव अधिकारी ईश्वर दयाल विश्नोई और चुनाव पर्यवेक्षक अनिल पांडे ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्था में सर्वसम्मति से चुनाव कराने की अच्छी परंपरा है और यह कॉलेज नई प्रबंध समिति के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में उच्च मानदंड स्थापित करेगा और कॉलेज का चंहुमुखी विकास होगा
प्रबंध समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने कहा कि कॉलेज की स्थापना आजादी के बाद 1948 में पाकिस्तान से आए विस्थापितों के शिक्षण व्यवस्था के लिए की गई थी और यह संस्था शिक्षा के क्षेत्र में अहम कार्य कर रही है ,
नवनिर्वाचित प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि संस्था के हित में कार्य किए जाएंगे और कॉलेज का विकास किया जाएगा,कॉलेज के विकास में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी,उन्होंने चुनाव अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक का चुनाव निर्विरोध और सर्वसम्मति से कराए जाने पर आभार जताया, प्रबंध समिति के चुनाव सकुशल, सर्वसम्मति और निर्विरोध संपन्न होने के बाद सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संस्थापक के संस्थापक त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाकर उनका भावपूर्ण स्मरण किया किया और कॉलेज की प्रधानाचार्य और शिक्षक और अन्य स्टाफ ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *