इन्टरार्क कंपनी में तालाबंदी से परेशान मजदूरों ने आयुक्त से लगायी गुहार

फीस जमा नहीं होने से स्कूल नहीं जा पा रहे मजदूरों के बच्चे। आयुक्त दीपक रावत ने उठाये कदम

प्रमुख संवाददाता/अविकल उत्तराखंड

रुद्रपुर। सिडकुल इन्टरार्क कंपनी में कार्यरत मजदूरों के बच्चे महिलाओं व मजदूर संघ ने कुमाऊं आयुक्त कार्यालय में दस्तक दी। आयुक्त दीपक रावत को बताया कि इन्टरार्क कंपनी के 16 मार्च 2022 को तालाबंदी करने से करीब 500 अस्थाई मजदूरों को भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया। साथ ही 3 महीने से वेतन भी नहीं दिया । परिवार का लालन-पालन व बच्चो की स्कूल की फीस का संकट भी खड़ा हो गया है।

मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि सिडकुल में कतिपय कंपनियों द्वारा नियमों के तहत कार्य नहीं किए जा रहे हैं जहां पर श्रमिकों से 12 से 15 घंटे कार्य भी लिया जा रहा है। ईएसआई मैं श्रमिकों का किसी प्रकार का इलाज नहीं किया जाता है । श्रमिकों को अन्य प्राइवेट अस्पतालों में इलाज हेतु जाने के लिए विवश होना पड़ता है।


आयुक्त कुमांऊ दीपक रावत ने लेबर कमिश्नर को तत्काल निर्देश दिए है कि संबंधित अधिकारियो को अपने स्तर से मामले मे अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करें । श्रमिकों के लंबित वेतन इत्यादि पर भी आवश्यक कार्रवाई करें । इसके बाद भी श्रमिकों को राहत नहीं मिलती है तो संबंधित कंपनी की आरसी काटने एवं अन्य नियमों के तहत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।

मजदूर संघ ने बताया कि यह मामला माननीय न्यायालय में जाने के बाद शासन शासन ने कम्पनी की तालाबन्दी को अवैध घोषित किया है।

आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि जिन कंपनियों में नियमों के तहत कार्य नहीं किए जा रहे हैं उन कंपनियों का औचक निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाए। ताकि श्रमिकों का कोई अहित ना हो। कमिश्नर रावत ने कहा कि श्रमिकों के वेतन के एरियर का भी भुगतान किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों की फीस जमा एव अन्य कारणो से स्कूलों द्वारा उन्हें स्कूल आने से रोका जा रहा है उन से वार्ता करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ताकि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे।


ज्ञापन देने में मजदुर संगठन सिडकुल अध्यक्ष दलजीत सिह ,कैलाश महिला एकता से रजनी के अलावा विभिन्न सगठन पदाधिकारी एव बच्चे आद उपस्थित थे। आयुक्त ने धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचकर छोटे बच्चों को बिस्कुट दिए।

Pls clik

राममंदिर गर्भगृह शिलापूजन पर सीएम धामी की योगी को बधाई

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *