खटीमा व आसपास इलाके की बिजली बाधित, सितारगंज से बिजली आपूर्ति की कोशिश
अविकल उत्तराखंड
खटीमा। लोहियाहैड पॉवर हाउस में देर रात लगी भीषण आग से कई इलाकों में पूरी रात बिजली गुल हो गयी। आग से इस पुराने पॉवर हाउस को काफी नुकसान पहुंचा। इस इलाके में सितारगंज से बिजली आपूर्ति की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक खटीमा आधा शहर,भूड़, जमौर,पहेनिया सहित कूछ जगह बिजली सितारगंज से जोड़ी गयी,बाकी जगह भी सितारगंज से जोड़े जाने का प्रयास।
देखें, वीडियो
टनकपुर,मझोला,पीलीभीत रोड ,आवास विकास सहित कई हिस्सों में गुरुवार की सुबह तक बिजली गुल रही।
विद्युत विभाग के जे ई पवन उप्रेती ने बताया कि सितारगंज से बिजली आपूर्ति करने के प्रयास किये जा रहे हैं।
Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245