उत्तराखण्ड महापरिषद ने मनाया ‘‘सावन उत्सव’’

अविकल उत्तराखंड

लखनऊ। भोलेनाथ की अराधना का मास सावन महीना जहां एक ओर आस्था के महापर्व मास के रूप में जाना जाता है वही विविध आयामों के स्थापना आजादी का अमृत महोत्सव, रामचरित मानस के रचियता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती, पवित्र प्रेम की परिचायक रक्षाबन्धन एवं स्नेह पर्व प्रतीक सावन का उत्सव के रूप में भी सावन मास की पहचान के समस्त पर्वो को एक ही दिन मोहन सिंह बिष्ट सभागार उत्तराखण्ड महापरिषद भवन में मनाते हुए सावन उत्सव के रूप में विभोर कर देने वाली छटा बिखेरी गयी।

विविध परिधानों में उत्तराखण्ड के पारम्परिक परिधान पिछोडा संग विविध प्रस्तुतियों एवं विविध पर्वो के एक ही प्रांगण में प्रस्तुति से ऐसा महसूस हो रहा था मानो सावन ही मोहन सिंह बिष्ट सभागार में आ गया हो। सावन उत्सव को ऐसा भब्य एवं मनोहारी रूप प्रदान करने में पुष्पा वैष्णव, अध्यक्ष, पूनम कनवाल, उपाध्यक्ष एवं हरितिमा पंत, सांस्कृतिक सचिव, महिला शाखा उत्तराखण्ड महापरिषद के नेतृत्व में किया गया, जिसमें 200 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। उत्तराखण्ड महापरिषद भवन कुर्माचल नगर के मोहन सिंह बिष्ट सभागार में सावन उत्सव का उद्घाटन विमल पन्त, वरि0 लोक कलाकार के साथ ज्योति हेड़िया एवं निर्मला पन्त द्वारा उत्तराखण्ड महापरिषद की महिला शाखा के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदया ने हिन्दुओं के आस्था का पर्व सावन के अवसर पर सावन उत्सव मनाने तथा 15 अगस्त एवं रक्षाबन्धन की सभी महिलाओं को बधाई दी। कार्यक्रम में सावन उत्सव में विविध प्रतियोगिताओं में एकल गायन में नवनीता जाफा प्रथम, चित्रा श्रीवास्तव द्वितीय एवं बीना वर्मा तृतीय रही। शानदार नृत्य प्रतियोगिता में रिचा दुबे प्रथम रेनू काण्डपाल द्वितीय तथा सीमा जोशी तृतीय रही। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सावन तीज क्वीन प्रतियोगिता रही। जिसमें ज्योति जोशी, सावन तीज क्वीन उत्तराखण्ड एवं बीना वर्मा, सावन तीज क्वीन अवध चुनी गयी।

निर्णायक मण्डल में सगीता आहूजा, सीमा बिरमानी, निशी तिवारी, प्रीति लाल एवं मधु तिवारी रही। इस अवसर पर हेमा बिष्ट, मीना अधिकारी, रेनू अधिकारी, आशा बनौला, सीता नेगी, पुष्पा गैलाकोटी, कमला चुफाल, पिंकी नौटियाल, अरूणा उपाध्याय, प्रेमा पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *