“योग हमारे जीवन में चमत्कार करेगा’
अविकल उत्तराखंड
लखनऊ। उत्तराखंड महापरिषद ने पंडित गोबिन्द बल्लभ पंत, पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन में योग उत्सव का आयोजन किया ।
प्रशिक्षक महेंद्र नेगी द्वारा उत्तम प्रशिक्षण दिया गया। उत्तराखंड महापरिषद के सदस्यों, महिलाओं, बुजुर्गों व नौजवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।
उत्तराखंड महापरिषद हर भारतवासी से योग करने की अपील करती है। योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं, न केवल इन दो दिनाे बल्कि हर दिन योग को अपने जीवन में शामिल करें और स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं।

योग मनुष्य के मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक उर्जा को बढ़ाता है, योग मन को शान्त रखने का एक अभ्यास है, स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार है, संतोष सबसे बड़ा धन है, योग वह साधन है, जिससे ये दोनों मिलते हैं।
उत्तराखंड महापरिषद अध्यक्ष हरीश चंद्र पंत ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संयोजक दीवान सिंह अधिकारी एवं महासचिव भरत सिंह बिष्ट द्वारा योग प्रशिक्षक को सम्मानित किया गया।

