पुलिस की जबरदस्त बैरिकेडिंग तोड़ आगे बढ़े नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह
नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह बाड़बाला में पुलिस की घेराबंदी तोड़कर आगे निकले, बांध प्रभावितों की गिरफ्तारी के विरोध में जा रहे हैं जुड्डो
अविकल उत्त्तराखण्ड
विकासनगर। व्यासी बांध प्रभावितों की गिरफ्तारी के विरोध में वल परियोजना स्थल जुड्डो जा रहे नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह व समर्थकों की बाड़वाला में पुलिस से जमकर धक्का मुक्की हुई। प्रीतम सिंह पुलिस की घेराबंदी तोड़कर आगे निकल गए । इस दौरान काफी संख्या में मौजूद महिलाओं ने सरकार विरोधी नारे लगाए। प्रदर्शन को देखते हुए व्यासी परियोजना स्थल क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
उल्लेखनीय है कि जमीन के बदले जमीन की मांग को लेकर लोहारी के ग्रामीण लंबे समय से धरना दे रहे थे। रविवार सुबह प्रशासन ने धरनास्थल खाली कराकर दिया, जिसके बाद यूजेवीएनएल ने व्यासी परियोजना का निर्माण कार्य शुरू करा दिया । इस दौरान पुलिस ने धरनारत 17 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
देखें वीडियो
पुलिस-प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने सोमवार को जुड्डो जाने का एलान किया था, जिसे देखते हुए बाड़वाला में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। प्रशासन ने बाड़बाला को पुलिस छावनी में तब्दील कर रखा है।
आज जैसे ही नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह सैकड़ों लोगों के साथ बाड़वाला पहंुचे, पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बेरिकेडिंग पर पुलिस और कांग्रेसियों में जमकर धक्का-मुक्की हुई। प्रदर्शकारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इसके बाद प्रीतम सिंह पुलिस की घेराबंदी तोड़का आगे निकल गए। व्यासी परियोजना स्थल क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात की गई है।
Pls clik
उत्त्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू 19 अक्टूबर तक बढ़ाया गया
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245