आंदोलन ग्रेड पे- पुलिस परिजन रात में भी डटे हैं धरने पर, मुश्किलें बढ़ी

देर रात सीएम, मंत्री सुबोध उनियाल व डीजीपी के आश्वासन के बाद पुलिस परिजनों ने हाथीबड़कला बैरियर पर जारी धरना समाप्त किया।

रात नौ बजे तक का अपडेट-नारेबाजी जारी,,महिलाएं व बच्चे जमे है सड़क पर।

अविकल उत्त्तराखण्ड

ग्रेड पे के मुद्दे पर सड़क पर उतरे पुलिसकर्मियों के परिजनों के रात तक जारी धरने से शासन में अफरा तफरी मच गई। सड़क पर महिलाएं व बच्चों के रात में भी धरना देने से शासन प्रशासन भी अजीबोगरीब स्थिति में फंस गया। धरनारत परिजनों को समझाने के लिए भी कोई मंत्री या बड़ा अधिकारी दिन भर नहीं दिखाई दिए।

रविवार की दोपहर सीएम आवास घेराव के लिए नारेबाजी करते हुए परिजनों को हाथी बड़कला बैरिकेडिंग पर रोक लिया गया। काफी हील हुज्जत के बाद परिजन वहीं धरने पर डट गए। कोई बड़ा अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।

पुलिस कर्मियों को 4600 ग्रेड पे देने की मांग को लेकर पुलिस कर्मियों के परिजन समाचार लिखे जाने तक हाथीबड़कला में पुलिस बेरिकेडिंग के पास धरने पर बैठे हुए हैं। परिजनों का कहना है ठोस कार्यवाही होने तक वह धरने से नही उठेंगे।

देखें वीडियो


इससे पहले आज सुबह पुलिसकर्मियों के परिजनों ने हाथों में बैनर और तख्ती लेकर गांधी पार्क से जोरदार रैली निकाली। रैली में उनके बच्चे भी शामिल दिखाई दिए। पुलिस परिजन, मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच करना चाह रहे थे लेकिन हाथीबड़कला में पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया। प्रदर्शनकारी बेरिकेडिंग के पास ही धरने पर बैठ गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।


प्रदर्शनकारियों से वार्ता करने के लिए मुख्यमंत्री के ओएसडी राजेश सेठी आए, लेकिन प्रदशर्नकारी धरने पर डटे रहे।

इससे पूर्व, जुलाई में भी पुलिस परिजनों ने गांधी पार्क में जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। लेकिन रविवार को रात तक धरने पर डटे रहने से खुफिया तंत्र के भी हाथ पांव फूल गए।

Pls clik

संकट- ग्रेड पे पर पुलिसकर्मियों के परिजन आज घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास !

31 मार्च 2022 तक अभ्यर्थियों से एग्जाम फीस नहीं लेगी सरकार

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *