मेनका गांधी ने वॉयरल औडिओ में साफ सुना जा रहा है कि आगरा के एक पशु चिकित्सक को अपशब्द कह रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी के इस व्यवहार से आहत उत्तराखंड के पशु चिकित्सिकों ने प्रदेश व्यापी विरोध जताया और काली पट्टी बंधी।
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। भाजपा सांसद मेनका गांधी पर पशु चिकित्सिकों के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उत्तराखंड राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ के आहवान पर आज राजधानी सहित राज्य के सभी पुश चिकित्साधिकारियों और कर्मचारियों ने बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रर्दशन किया। संघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी और बीजेपी के राष्टीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र भेजकर मेनका गांधी पर र्कारवाई की मांग की है।
उत्तराखंड राज्य पशुचिकित्सा सेवा संघ के अध्यक्ष डा. कैलाश उनियाल ने सांसद मेनका गांधी द्वारा पशुचिकित्साविद्ों के प्रति बार-बार असंसदीय और अमर्यादित भाषा के प्रयोग करने की निंदा की। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी के इस अमर्यादित व्यवहार से देश के लाखों चिकित्साविद्ों, सहयोग कर्मचारियों, उनके परिवार/नाते-रिश्तेदारों में अत्यधिक रोष है।
एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश के समस्त पशु चिकित्साविद्, पशुपालकों को विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराकर वर्ष 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर मेनका गांधी अमर्यादित व्यवहार कर पुशचिकित्सकों को हतोत्साहित कर रही है।
उधर, ,राजकीय पशु चिकित्सालय पुरोला में भी पशु चिकित्सा कर्मियों ने भी काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। विरोध करने वालों में डॉ.नामित मोहन, वेटेरिनरी फार्मासिस्ट विजय प्रकाश, वैक्सीनेटर त्रिलोक सिंह एवं पशुधन सहायक सुरेंद्र कुमार और सुनी देवी मौजूद थे।
Pls clik
कुंभ फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड भाजपा दिग्गजों के साथ कैमरे में,देखें फोटो
हरिद्वार कुम्भ कोरोना जांच घोटाला- हाईकोर्ट से आरोपी कंपनी को मिली राहत
उपचुनाव- सीएम तीरथ के सपोर्ट में उतरा खंडूडी गुट,कांग्रेस का हमला जारी
उत्त्तराखण्ड पुलिस के सब इंस्पेक्टर के प्रमोशन,देखें सूची
बीरोंखाल ब्लॉक में गुलदार ने भैसोड़ा निवासी को बनाया शिकार
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245