दस नवंबर से हड़ताल पर जाएंगे राज्य कर्मचारी, गर्जना रैली में की घोषणा

देहरादून के परेड ग्राउंड से सचिवालय तक सैकड़ों कर्मचारियों ने गर्जना रैली निकाल भरी हुंकार. डाउन ग्रेड वेतन समेत अन्य मुद्दों पर शासन व सरकार को घेरा.उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त 10 परिसंघों की संयुक्त  समन्वय समिति ने किया आन्दोलन का ऐलान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। उत्तराखंड के मान्यता प्राप्त 10 परिसंघों की संयुक्त समन्वय समिति ने राज्य कार्मिकों के डाउन ग्रेड वेतन के निर्णय को शीघ्र वापस लेने सहित लम्बित 20 सूत्री मांगों को लेकर गर्जना रैली निकाली । मांगे पूरी नहीं होने पर 10 नवंबर से प्रदेशव्यापी आंदोलन का बिगुल फूंक दिया। गर्जना रैली में राज्य मंत्रिमंडल के डाउन ग्रेड पे के फैसले का जमकर विरोध किया गया। उत्तराखंड के सभी जिलों से देहरादून पहुंचे सैकड़ों कर्मचारियों ने परेड ग्राउण्ड से सचिवालय तक गर्जना रैली निकाल खूब नारेबाजी की। इस मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

गर्जना रैली को समन्वय समिति के 10 परिसंघों के अध्यक्ष व महासचिव ने संबोधित किया गया। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सचिव संयोजक पूर्णानंद नौटियाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व समन्वय समिति के प्रान्तीय प्रतिनिधिमण्डल की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ बैठक सम्पन्न हुई थी। बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा था कि जिन बिन्दुओं का समाधान एवं विसंगतियों का निराकरण विधानसभा चुनाव से पूर्व नही हो पाया है, उनका समाधान विधानसभा चुनाव के बाद पुनः सरकार बनने पर किया जाएगा।

लेकिन शासन में अधिकारियों द्वारा राज्य कार्मिकों को पूर्व से दिये जा रहे ग्रेड वेतन को भारत सरकार की तर्ज पर डाउन ग्रेड वेतन का निर्णय कैबिनेट से पास कर लिया। इस निर्णय से प्रदेश के कर्मचारियों में रोष है।

संयुक्त कर्मचारी परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण पांडे ने कहा कि समन्वय समिति मांगों पर शासन स्तर पर किसी भी समस्या का समाधान न हो पाने के कारण प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आन्दोलन की घोषणा करने हेतु बाध्य होना पड़ा है।

मिनिस्ट्रियल फेडरेशन के महामंत्री मुकेश बहुगुणा ने कहा कि जिस प्रकार सरकारों ने पूर्व में पुरानी पेंशन खत्म कर कर्मचारियों को तोड़ने की कोशिश की गई उसी प्रकार डाउनग्रेड के माध्यम से कर्मचारी संगठनों को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।

गर्जना रैली में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नाजिम सिद्दीकी ने बेमियादी आंदोलन की चेतावनी दी।

इस मौकेपर आयोजित जनसभा की अध्यक्षता इंजीनियर एसएस चौहान, प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ ने की। जनसभा का संचालन शक्ति प्रसाद भट्ट तथा पंचम सिंह बिष्ट ने संयुक्त रूप से किया।



गर्जना रैली में पूर्णानंद नौटियाल सचिव संयोजक
शक्ति प्रसाद भट्ट सचिव संयोजक प्रताप सिंह पंवार, प्रदेश अध्यक्ष उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, पंचम सिंह बिष्ट प्रदेश महामंत्री उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन, अरुण पाण्डे प्रदेश अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, एस०एस० चौहान प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ, मुकेश रतूड़ी प्रांतीय महासचिव, उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ. मुकेश बहुगुणा,प्रदेश महामंत्री मिनीस्टीरियल फैडरेशन, विक्रम सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष वै०अघि०सहा0संघ, कुलदीप कुमार प्रदेश महामंत्री, वै०अधि०सहा0संघ, नाजिम सिद्दीकी
हरकेश भारती प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ, निशंक सिरोही विवेक रतूड़ी प्रांतीय अध्यक्ष प्रांतीय महासचिव इं०ड्रा०स० फैडरेशन , राकेश रावत महामंत्री सिंचाई विभाग कर्मचारी महासंघ, दिनेश गुसाई प्रदेश अध्यक्ष नि०अ०क०महासंघ, बी०एस०रावत प्रदेश महामंत्री, नि०अ०क० महासंघ, सुभाष देवलालियाल, शांतनु शर्मा, ओमवीर चौधरी उर्मिला द्विवेदी राजेंद्र जोशी मुख्य संयोजक देहरादून ने हिस्सा लिया।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *