थॉमस कप जीतने पर मुख्यमंत्री ने लक्ष्य सेन को सम्मानित किया


15 लाख की सम्मान राशि का चेक किया भेंट
लक्ष्य सेन को आल इंगलैंड बेडमिंटन प्रतियोगिता में विजयी होने पर प्रदान किया 10 लाख का चेक
थॅामस कप में भारत की जीत के लिये लक्ष्य सेन को बताया केन्द्र बिन्दु
नये उदीयमान खिलाडियों के प्रेरणा श्रोत है लक्ष्य सेन
प्रधानमंत्री को अल्मोडा की प्रसिद्ध बाल मिठाई भेंट कर राज्य को दी पहचान

अविकल उत्तराखंड

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भारत की ऐतिहासिक थॉमस कप जीत पर उत्तराखण्ड के सपूत एवं विश्व विख्यात खिलाडी लक्ष्य सेन को सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री ने थामस कप की एतिहासिक जीत पर लक्ष्य सेन को 15 लाख तथा गतवर्ष आल इंगलैंड प्रतियोगिता में विजयी होने पर 10 लाख का चेक भेंट किया। उन्होने लक्ष्य सेन को आगामी ओलम्पिक में जीत की शुभकामनाये देते हुए कहा कि लक्ष्य सेन ने हम सबको भी सम्मानित करने का कार्य किया है। हमारे नये उदीयमान खिलाड़ी लक्ष्य सेन से प्रेरणा लेकर अपनी प्रतिभा देश व दुनिया में प्रदर्शित करने में कामयाब होगें।


मुख्यमंत्री ने कहा कि लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भेंट के दौरान उन्हे अल्मोड़ा की बाल मिठाई भेंट कर बाल मिठाई को ब्राण्ड बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी का उत्तराखण्ड के प्रति विशेष लगाव का भी प्रतीक है। प्रधानमंत्री से हमें खेलों के साथ अन्य विभिन्न क्षेत्रों में नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार की सीख मिलती है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि खेलो में कोई शार्टकट नही होता है। खिलाडी का परिश्रम व पसीना उसे पदक प्राप्त करने में मदद करता है। महाभारत के अर्जुन की भांति मछली की आंख को लक्ष्य बनाने जैसा कार्य कर लक्ष्य सेन ने इंडोनेशिया की 14 बार की विजेता टीम को हराकर देश का मान बढ़ाया है। यह जीत लक्ष्य सेन को नई जिम्मेदारी का अहसास कराने के साथ ओलम्पिक जीतने के लिये प्रेरित करेगी हम सबकी भावना उससे जुडी है। हमारा कोई भी बेटा या बेटी जब अपनी प्रतिभा के बल पर आगे बढता है तो उसमें सबकी भावना जुड जाती है।


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के प्रतिभावान खिलाडियों को खेल प्रतियोगिताओं में उचित अवसर तथा वातावरण उपलब्ध कराने के लिये खेल नीति तैयार की गई है। इससे सामान्य परिस्थिति में रहने वाले खिलाडियों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के बेहतर मौके मिल सकेंगे।


उन्होंने कहा कि विकास की दृष्टि से उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढ़े इसके लिये व्यापक स्तर पर मंथन किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों, बुद्धिजीवियों से संवाद कायम कर आम बजट तैयार करने से लेकर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन उनके विचार एवं सुझाव आमंत्रित किये गये हैं। राज्य के विकास में जन सहभागिता का हमारा प्रयास है।


इस अवसर पर लक्ष्य सेन ने कहा कि आगे भी अपनी खेल प्रतिभा से देश का नाम रोशन करने का उनका प्रयास रहेगा। उन्हें सम्मानित करने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लक्ष्य सेन के पिता डीके सेन, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, डीजीपी अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, निदेशक खेल जीएस रावत, संयुक्त निदेशक खेल धमेन्द्र भट्ट आदि मौजूद थे।


ग्राफिक एरा में लक्ष्य सेन का जोरदार स्वागतउत्तराखंड पुलिस की वाटर स्पोर्ट्स टीम ने भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते  3 पदक


देहरादून। थॉमस कप जीतकर पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाली बैडमिंटन टीम के सदस्य लक्ष्य सेन का आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में जोरदार स्वागत किया गया। प्रख्यात शटलर लक्ष्य ने कहा कि ऐसा प्यार व सम्मान आगे बढ़ने तथा बड़ा लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देता है। ग्राफिक एरा ने लक्ष्य पर प्यार लुटाने के साथ ही उन्हें 11 लाख रुपये सम्मानार्थ भेंट किए तथा हर साल 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। लक्ष्य सेन के साथ उनके पिता व कोच डी के सेन, माता निर्मला धीरेंद्र सेन और उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वी एन मनकोटी को भी सम्मानित किया गया।


महज 21 साल की उम्र में अपने बैडमिंटन के जादू से लोगों के दिलों पर छा चुके लक्ष्य सेन आज देर दोपहर परिवार के सदस्यों के साथ ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने विश्वविद्यालय के बैडमिंटन कोर्ट का उद्धाटन किया और ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला के साथ बैडमिंटन का शो मैच खेला। इसके बाद बीटेक ऑडीटोरियम पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।


इस समारोह को सम्बोधित करते हुए शटलर लक्ष्य सेन ने कहा कि कभी अपने ऊपर विश्वास करना बंद नहीं करना चाहिए और हमेशा अपने सपनों को पूरा करने के लिए पूरी क्षमता से जुटना चाहिए। लक्ष्य ने कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। इससे उनका जोश और बढ़ गया है। थॉमस कप भारत के लिए एक बहुत बड़ी जीत है, इस मैच के लिए अपने भीतर से ही बहुत प्रेशर था।


लक्ष्य ने अपने लक्ष्य बताते हुए कहा कि कॉमन वैल्थ, वर्ल्ड चैम्पियनशिप और फिर ओलम्पिक। उन्होंने ग्राफिक एरा में मिले सम्मान और प्रेम को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देने वाला बताते हुए कहा कि टूर्नामेंट से आकर इस तरह का सम्मान मिलना बहुत सुखद लगता है। इसके लिए उन्होंने ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया।


ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला ने लक्ष्य को सम्मानित करते हुए कहा कि ग्राफिक एरा राज्य की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है, जहां साढ़े 22 हजार बच्चे पढ़ते हैं। इस नाते हमारा दायित्व है कि राज्य की प्रतिभाओं को सम्मानित करके आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इससे हमारे छात्र-छात्राओं का मॉरल बढ़ता है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के बच्चे बहुत मेहनती, ईमानदार और शारीरिक व मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। उन्हें सही राह और ट्रेनिंग मिले, तो वे बहुत ज्यादा मैडल ला सकते हैं। ग्राफिक एरा में हम ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते हैं।


डॉ. घनशाला ने कहा कि लक्ष्य के पिता व कोच डी के सेन अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी रह चुके हैं, उन्होंने जो सपना देखा था, उनके बड़े बेटे चिराग सेन ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाकर उस सपने को आगे बढ़ाया और लक्ष्य ने इतनी कम उम्र में उसे पूरा किया। उन्होंने विश्वास प्रकट किया कि लक्ष्य सेन ओलम्पिक में पदक पाकर विश्व पटल पर चमकेंगे। उन्होंने लक्ष्य को हर साल 10 लाख रूपये सम्मानार्थ भेंट करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब वह ग्राफिक एरा परिवार का हिस्सा बन गये हैं। उन्होंने लक्ष्य की माता मंजू सेन के त्याग का उल्लेख करते हुए कहा कहा कि बेटे को आगे बढ़ाने के लिए वे सरकारी नौकरी छोड़कर उनके साथ रहीं।


लक्ष्य सेन के पिता श्री डी के सेन ने कहा कि ग्राफिक एरा में मिला सम्मान और प्यार लक्ष्य को और आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। अब लक्ष्य उत्तराखंड और देश का गौरव बढ़ाने के लिए दोगुनी ताकत से कार्य करेगा। समारोह में डॉ घनशाला और ग्राफिक एरा मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला ने लक्ष्य को स्मृति चिह्न और 11 लाख रुपये का चैक भेंट किया । लक्ष्य के पिता डी के सेन, माता निर्मला धीरेंद्र सेन, राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव वी एस मनकोटी को भी सम्मानित किया गया। संचालन आदित्य अग्निहोत्री ने किया। विश्वविद्यालय परिसर में लक्ष्य सेन को अपने बीच पाकर छात्र-छात्राएं बहुत उत्साहित थे। छात्र छात्राओं ने लक्ष्य के साथ देर तक फोटो खिंचवाये।


उत्तराखंड पुलिस की वाटर स्पोर्ट्स टीम ने भोपाल में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 3 पदक


उत्तराखंड पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा 10 वीं राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग(ICF) प्रतियोगिता 2022 में एक स्वर्ण व दो रजत सहित कुल 3 पदक प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। भोपाल में 19 मई से 22 मई 2022 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में 21 राज्यों की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया था।

उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा प्रतियोगिता में 500 मीटर पुरुष वर्ग में एक स्वर्ण पदक, 2000 मीटर पुरुष वर्ग में एक रजत पदक एवं 2000 मीटर महिला/ पुरुष वर्ग में एक रजत पदक जीते गए। इस प्रतियोगिता हेतु प्रयुक्त की जाने वाली विशिष्ट प्रकार की बोट उत्तराखंड में उपलब्ध ना होने के कारण उत्तराखंड की वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा आयोजकों द्वारा उपलब्ध कराई गई बोट एवं किराए के चप्पुओं द्वारा प्रतियोगिता में विजय हासिल कर राज्य एवं उत्तराखंड पुलिस को गौरवान्वित किया गया है। टीम कोच राजीव कुमार के पर्यवेक्षण में 11 सदस्यीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद जावेद, नितेश पँवार, दीपक मेहता, दिनेश सकलानी, कैलाश चंद्र, सुनील कुमार, गोविंद कुमार, आशीष कुमार सुनील कुमार एवं शुभम कुमार द्वारा भोपाल में इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त किए गए।

उक्त पुलिस वाटर स्पोर्ट्स टीम द्वारा 40 वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अधिकारियों के पर्यवेक्षण में सोलानी पार्क गंग नहर रुड़की में उक्त प्रतियोगिता की तैयारी की जा रही थी। हरिद्वार पहुंचने पर वाहिनी के सेनानायक ददनपाल, उप सेनानायक सुरजीत सिंह पँवार, शिविरपाल राजपाल सिंह रावत, सूबेदार मेजर विक्रम सिंह भंडारी आदि अधिकारियों द्वारा टीम का भव्य स्वागत किया गया एवं पदक विजेताओं को बधाई दी गई।

उत्तराखंड पुलिस की यह वाटर स्पोर्ट्स टीम अब जून माह में जम्मू कश्मीर में 500 मीटर राष्ट्रीय रोइंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी। सेनानायक ददनपाल द्वारा टीम के खिलाड़ियों को सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए उन्हें अग्रिम प्रशिक्षण हेतु सोनाली पार्क रुड़की रवाना किया गया।

Pls clik

राजनीति- ‘आप’ का फुस्स कारतूस भाजपा ने अपनी राइफल में किया लोड

भू माफिया यशपाल व तीन अफसरों के सम्बन्धों की हाई लेवल जांच हो-कांग्रेस

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *