मतदान 27 मार्च से 29 अप्रैल तक व रिजल्ट 2 मई को
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की । 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। और परिणाम 2 मई को आएगा। चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है। पूरे 62 दिन तक इन राज्यों में चुनाव का उत्सव रहेगा। ममता बनर्जी ने बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनाव पर आपत्ति जताई है। पिछली बार वहां सात चरणों में चुनाव हुए थे।Cec, five states assembly election 2021
बंगाल में 8 चरणों मे चुनाव होगा
27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल ,10 अप्रैल, 17 अप्रैल , 22 अप्रैल , 26 अप्रैल , 29 अप्रैल..
असम में 3 चरणों में चुनाव होगा
27 मार्च,एक अप्रैल, 6 अप्रैल..
तमिलनाडु में एक चरण मे होगा चुनाव..
6 अप्रैल
पुडुचेरी में एक चरण मे होगा चुनाव
6 अप्रैल को पड़ेंगे वोट..
केरल में एक चरण में होगा चुनाव..
6 अप्रैल
five states assembly election 2021
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245