बंगाल , असम, तमिलनाडु , पुडुचेरी ,केरल में चुनावों की घोषणा

मतदान 27 मार्च से 29 अप्रैल तक व रिजल्ट 2 मई को

अविकल उत्त्तराखण्ड

नई दिल्ली- मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की । 27 मार्च से 29 अप्रैल तक वोट डाले जाएंगे। और परिणाम 2 मई को आएगा। चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है। पूरे 62 दिन तक इन राज्यों में चुनाव का उत्सव रहेगा। ममता बनर्जी ने बंगाल में 8 चरणों में होने वाले चुनाव पर आपत्ति जताई है। पिछली बार वहां सात चरणों में चुनाव हुए थे।Cec, five states assembly election 2021

Cec, five states assembly election 2021

बंगाल में 8 चरणों मे चुनाव होगा

27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल ,10 अप्रैल, 17 अप्रैल , 22 अप्रैल , 26 अप्रैल , 29 अप्रैल..

असम में 3 चरणों में चुनाव होगा

27 मार्च,एक अप्रैल, 6 अप्रैल..

तमिलनाडु में एक चरण मे होगा चुनाव..

6 अप्रैल

पुडुचेरी में एक चरण मे होगा चुनाव

6 अप्रैल को पड़ेंगे वोट..

केरल में एक चरण में होगा चुनाव..

6 अप्रैल

five states assembly election 2021

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *