यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा जो जहां वहीं रहे
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का बिगुल बजने के बाद उत्त्तराखण्ड में भी दहशत देखी जा रही है। रूस ने सुबह 5 बजे राजधानी कीव पर मिसाइलों से हमला किया। युद्ध शुरू होते हो उत्त्तराखण्ड के यूक्रेन में पढ़ रहे छात्रों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए है। इस बीच, भारतीय छात्रों को लेने गई एयर इंडिया की फ्लाइट को बीच रास्ते से ही लौटना पड़ा। नतीजतन, इंडिया के 18 हजार छात्र व नागरिक कीव एयरपोर्ट पर फंस गए हैं।
यूक्रेन Ukraine के अन्य शहरों में भारतीय छात्र पढ़ायी कर रहे हैं। चूंकि, कीव एयरपोर्ट बन्द कर दिया गया है। लिहाजा, युद्ध war की गंभीरता को देखते हुए छात्रों व भारतीय नागरिकों को किसी अन्य रास्ते के जरिये वापस भारत लाने के लिए भारतीय दूतावास दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रहा है।
इधर, उत्त्तराखण्ड के देहरादून से लेकर अन्य शहरों के कई छात्र यूक्रेन में पढ़ायी कर रहे है। उनको वापस लाने के लिए विपक्षी दल कुछ दिन से मांग कर रहे थे। रूस के हमले के बाद उत्त्तराखण्ड की भी चिंताएं बढ़ गयी है। अभिभावक काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
उधर, रूस Russia के राष्ट्रपति पुतिन Putin ने कहा कि अमेरिका को दखलंदाजी नहीं करने की खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अंजाम बुरा होगा।
रूस के हमले के बाद शेयर बाजार में काफी गिरावट देखी जा रही है।
Pls clik
वार्षिक गृह परीक्षा का टाइम टेबल तय
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245