कोटद्वार के अनुराग पंवार को रेल में चढ़ने से रोका गया
गुरुवार की रात तक 76 छात्र लौटे
अविकल उत्त्तराखण्ड
नई दिल्ली। यूक्रेन में अभी भी उत्त्तराखण्ड के 200 लोग फंसे हुए हैं। गुरुवार की रात तक 76 स्टूडेंट्स वापस लौट चुके हसीन। इनमें 72 दिल्ली एयरपोर्ट पर व 4 मुंबई एयरपोर्ट ओर उतरे।
इसके अलावा खारकीव रेलवे स्टेशन पर भारतीय छात्रों को ट्रेन पर नहीं चढ़ने देने का वीडियो वॉयरल हो रहा है। इनमें कोटद्वार के अनुराग पंवार भी फंसे हुए हैं। एक अन्य वीडियो में छात्र सिस्टम पर काफी बरस रहे हैं।
3 मार्च को यूक्रेन से लौटे छात्र
- Idrees
Udham Singh Nagar
2.Manish
Tehri Garhwal
3.Aftab
Haridwar - Manthan
- Haridwar
06 students are also coming from IAF Hindon Airbase
Total 72 received at Delhi and 04 at Mumbai till now
इधर, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों को यूक्रेन में फंसे उत्तराखण्ड के छात्र एवं अन्य नागरिकों के परिजनों से लगातार संपर्क स्थापित करते हुए जानकारी शासन एवं दिल्ली स्थित स्थानिक आयुक्त कार्यालय को शीघ्र से शीघ्र साझा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान एम.ई.ए को शीघ्रता से किया जाए ताकि यूक्रेन छात्रों और अन्य नागरिकों को शीघ्रता से निकाला जा सके।
देखें वीडियो खारकीव रेलवे स्टेशन में फंसे छात्र
https://youtube.com/shorts/-Pd2VUF0Vdo?feature=share
मुख्य सचिव ने कहा कि यदि किसी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर आदि के माध्यम से किसी छात्र या अन्य नागरिक के फंसे होने की जानकारी मिलती है, परन्तु लोकेशन ट्रैक नही हो पा रही है कि ये कहां हैं, इसके लिए एडीजीपी इंटेलिजेंस से संपर्क में रहें। अभी तक उत्तराखण्ड के 287 लोगों की सूचना प्राप्त हो चुकी है, जो यूक्रेन और उसके आस-पास के देशों में फंसे हैं, जिनमें से 86 सकुशल घर वापस लौट चुके हैं।
देखें वीडियो
https://youtube.com/shorts/-Pd2VUF0Vdo?feature=share
बैठक में बताया गया कि यूक्रेन में फंसे छात्रों एवं उत्तराखण्ड में निवासरत उनके परिवारजनों के मोबाईल नम्बर को जोड़ते हुए 03 व्हाट्सप्प ग्रुप बनाये गये हैं, जिनमें सभी वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़े हैं। यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से जिला स्तर के अधिकारी व्यक्तिगत रूप से निरन्तर सम्पर्क बनाये हुए हैं।
मुख्य सचिव ने कहा कि दिल्ली एवं मुम्बई में राज्य की ओर से यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड वासियों के लिए समन्वय केन्द्र बनाया गया है।
सभी आगन्तुकों के लिए ठहरने एवं खाने की व्यवस्था की गई है, दिल्ली से अपने गन्तव्य तक लाने की व्यवस्था राज्य की ओर से की गई है। यूक्रेन से आने वाले उत्तराखण्ड के नागरिकों की वर्तमान लोकेशन की जो भी सूचना प्राप्त हो रही है, उन सूचनाओं का आदान-प्रदान तेजी से किया जाय, ताकि सूचना समय पर स्थानिक आयुक्त कार्यालय एवं एम.ई.ए को भेजी जा सके। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि यूक्रेन एवं उसके आस-पास के देशों में फंसे उत्तराखण्ड के जिन नागरिकों या उनके परिजनों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है, प्राप्त डाटा के आधार पर उनके परिजनों से सम्पर्क स्थापित करने के लिए टीम भेजी जाय। यूक्रेन से उत्तराखण्ड के सभी नागरिकों को सकुशल वापस लाने एवं बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए जनपद एवं तहसील स्तर पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है। शासन, प्रशासन एवं पुलिस द्वारा आपसी समन्वय से सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
बैठक में अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, एडीजी इंटेलीजेंस संजय गुंज्याल, सचिव एस. ए. मुरूगेशन सहित वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारी उपस्थित थे।
Pls clik-ukraine news
अपडेट- यूक्रेन में फंसे उत्त्तराखण्ड के 53 छात्र घर लौटे
उत्त्तराखण्ड में कई जज के हुए तबादले
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245