राजभवन में राज्यपाल ने दिलाई पद की शपथ
अविकल उत्तराखंड
राजभवन देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने मंगलवार को उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति विपिन सांघी को पद (office) की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव डा. एस.एस. संधु ने भारत के मा. राष्ट्रपति द्वारा मा.न्यायमूर्ति सांघी को उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश बनाये जाने से संबंधित अधिसूचना पढ़ी। राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम लगभग 08 मिनट तक चला। इससे पूर्व उत्तराखण्ड पंहुचने पर जौलीग्रान्ट एयरपोर्ट में वरिष्ठ अधिकारियों ने नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश का स्वागत किया।
शपथ ग्रहण के बाद मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु ने मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी के कार्यभार ग्रहण करने की सूचना दी।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विधानसभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खण्डूरी, कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, सौरभ बहुगुणा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, नैनीताल हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, सचिव राज्यपाल डा. रंजीत कुमार सिन्हा, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारी व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
Pls clik
शिक्षा विभाग में प्रमोट कार्मिकों की ऑनलाइन काउंसिलिंग डेट तय, देखें सूची
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245