पीएम व सीएम की योजनाओं पर रहेगा फोकस
रिवर्स पलायन व गैरसैंण पर विशेष जोर रहेगा
कर्मचारी समस्या को वार्ता से हल करेंगे
जनप्रतिनिधियों के सम्मान करें अधिकारी
अविकल उत्तराखण्ड ब्यूरो
देहरादून।
वरिष्ठतम आईएएस अधिकारी ओम प्रकाश ने शुक्रवार को मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करने के
साथ अपना फ्यूचर प्लान बताया और मीडिया से राज्य हित में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मीडिया सिर्फ जनसंचार का माध्यम ही नही बल्कि विकास से जुड़े सवालों पर मुख्य भूमिका निभा सकता है।
उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के सम्मान कर समस्याएं हल करनी होंगी।
मुख्य सचिव का पदभार लेने के बाद मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने कहा कि केंद्रीय व राज्य की योजनाओं केदारनाथ पुनर्निर्माण, ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना व गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी को बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में अनेक योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राष्ट्रीय सुरक्षा की दृष्टि से दो अंतरराष्ट्रीय सीमाओं से जुड़ा प्रदेश है। ऐसे में सीमांत क्षेत्रों में पलायन एक बड़ी समस्या है। रिवर्स पलायन को लेकर किए जा रहे प्रयासों को सुनिश्चित करते हुए राज्य में बसावट व रोजगार की दिशा में नीति तैयार करने पर विशेष फोकस रहेगा।
मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। साथ ही राज्य में कर्मचारी हित में कर्मचारी संगठनों के साथ बातचीत कर रास्ता निकालने हमेशा प्रयास रहेगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में चिकित्सा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाया जायेगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245