पद्मश्री डॉ एस आर रंगनाथन- जन्म तिथि- 12 अगस्त 1892, मृत्यु – 27 सितम्बर 1972
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। पुस्तकालय विज्ञान के जनक, लेखक व गणितज्ञ पद्मश्री डॉ. एस.आर. रंगनाथन की 130वीं जयंती पर भारतीय सैन्य अकादमी IMA में वक्ताओं ने उनके बहुमूल्य कार्यों को याद किया। दीप प्रज्ज्वलित कर डॉ रंगनाथन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई।
केंद्र सरकार पुस्तकालय संघ (सीजीएलए) की ओर से आयोजित पुस्तकालय दिवस समारोह का उद्घाटन IMA के शैक्षणिक विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर हरीश गर्ग ने किया।
इस मौके पर सीजीएलए लाइफटाइम आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड श्रीमती वीएम पटनायक (पूर्व एलआईओ, एमसीटीई महू), जेबी गोयल (लाइब्रेरियन डीएलआरसी) और रामनिवास पूर्व लाइब्रेरियन IMA को दिया गया।
सीजीएलए के अध्यक्ष रमेश गोयल ने केंद्र सरकार पुस्तकालय संघ की गतिविधियों की चर्चा करते हुए कहा कि सूचना संचार प्रौद्योगिकी (आईसीटी) व डिजिटल सिस्टम डेवेलप होने के बाद अनुप्रयोग के पुस्तकालयों की कार्यप्रणाली व उपयोग करने के तरीकों में बदलाव की भी आवश्यकता है।
दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर के निदेशक व पूर्व आईएएस एन रविशंकर ने कहा कि लाइब्रेरी के बदलते स्वरूप के बीच पाठकों की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इस फील्ड इन काम कर रहे लोगों से बेहतरी की उम्मीद भी की।
डॉ एके सुमन ने “पुस्तकालयों के डिजिटल परिवर्तन के लिए COVID-19 महामारी के बाद उभरते रुझान” का विश्लेषण किया। और कहा कि
पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में काम करने वालों को नयी तकनीक में कुशलता प्राप्त करते हुए अपनी दक्षता बढ़ानी होगी।
सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ जीडी ठाकरे ने क्लाउड सूचनाओं की सुरक्षा पर विचार व्यक्त किये।
आई/सी सेंट्रल लाइब्रेरी मनीष शर्मा ने डॉ एसआर रंगनाथन की जीवन यात्रा व पुस्तकालय विज्ञान के क्षेत्र में किये गए बहुमूल्य कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नयी तकनीक के आगमन व सीमित संसाधनों में ही पुस्तकालय सेवाओं को बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ाने होंगे।
राम निवास, (पूर्व लाइब्रेरियन, आईएमए, देहरादून)।
देहरादून, मसूरी, ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्रों के प्रख्यात पुस्तकालयों से जुड़े लोगों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। सीजीएलए कार्यकारी निकाय के सदस्य आरके सूद, सीएम मामिक, सीमा खन्ना, सुनीता अग्रवाल, एसएस भंडारी ,प्राची और अन्य भी उपस्थित रहे। लेफ्टिनेंट कर्नल इशानी मैत्रा ने सभी का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डी.के. पांडे ने किया ।
Pls clik- दून लाइब्रेरी में याद किया पद्मश्री डॉ एस आर रंगनाथन के कार्यों को
पुस्तकालय दिवस- डॉ रंगनाथन के जन्म दिन पर विचार गोष्ठी
पीएम मोदी की लोहाघाट के मायावती अद्वैत आश्रम में आने की संभावना
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245