अविकल उत्त्तराखण्ड
पौड़ी। उद्यान विभाग की ओर से पौड़ी के 5 ब्लाकों में किसानों को सेब की आधुनिक बागवानी, जिसमें उच्च कोटी की प्रजातियों का रोण, कटाई-छंटाई प्रबंधन, रोग एवं कीड़ों का प्रबंधन, विपणन आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि आधा दर्जन ब्लॉक के 200 किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी।
मुख्य/जिला उद्यान अधिकारी डा. नरेंद्र कुमार ने बताया कि खिर्सू ब्लाक मरखोड़ा में 2 जनवरी, पौड़ी ब्लाक के खाण्डसैंण में 3 जनवरी, कोट ब्लाक के नाहसैंण में 4जनवरी, पाबौ ब्लाक के कलूण में 5 जनवरी और थलीसैंण ब्लाक के कपरौली में 6 जनवरी को 40-40 किसानों को प्रशिक्षण दिय जाएगा।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245