अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। गुरुवार को देहरादून आ रहे व देहरादून से जा रहे मुसाफिरों पर भारी गुजरी। मौका था लच्छीवाला में आज से शुरू हुए टोल टैक्स व्यवस्था का। इस टोल प्लाजा का विरोध करने कांग्रेस,उत्त्तराखण्ड क्रांति दल,वाहन यूनियन से जुड़े के कई लोग सुबह से ही टोल टैक्स के सामने धरने पर डट गए। वक्ताओं ने कहा कि जंगली जानवरों के कॉरिडोर में टोल प्लाजा का निर्माण गलत है।इससे हाथी व अन्य जानवर शहरों की ओर रुख करेंगे। और टोल टैक्स को हटाए जाने की मांग करने लगे। नतीजतन दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी। और मुसाफिर घण्टों जाम में फंस गए।

वहां मौजूद लोगों ने टोल प्लाजा में तोड़ फोड़ भी की। प्रदर्शन के साथ ही अफरा तफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने देर से एक्शन लेते हुए प्रदर्शनकारियों की धर पकड़ की। घण्टों की जद्दोजहद के बाद टोल प्लाजा में सामान्य स्थिति बहाल हुई। प्रसिद्ध फोटोग्राफर भूमेश भारती के खींचे गए एरियल व्यू से साफ दिख रहा है कि जाम में कितने परेशान हुए लोग।

