अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के निरीक्षक से आरक्षी तक सभी पुलिसकर्मी कमीज के बायें बाजू पर उत्तराखंड पुलिस का मोनोग्राम प्रतीक चिन्ह धारण कर सकेंगे।पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। इससे पूर्व केवल निरीक्षक एवं उपनिरीक्षक स्तर के कर्मी ही मोनोग्राम लगा सकते थे।
डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि क्योंकि यह उत्तराखंड पुलिस का प्रतीक चिन्ह है, इसलिए इसे प्रत्येक पुलिसकर्मी लगा सकता है। इससे पुलिस बल में एकरूपता भी आएगी।
दूसरी ओर, राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने शनिवार को दैनिक पारिश्रमिक पर काम करने वाले श्रमिकों के बच्चों को राजभवन आमंत्रित किया। राज्यपाल ने बच्चों के साथ थोड़ा समय व्यतीत किया और उनसे बातचीत की । उन्होंने बच्चों को ऊनी वस्त्र और खाद्य सामग्री भी भेंट की।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245