यूके पुलिस के अंकुश मिश्रा देश के बेस्ट साइबर कॉप चुने गए

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस के डीएसपी अंकुश मिश्रा को बेस्ट साइबर कॉप का अवार्ड मिला है। देश में सिर्फ तीन अधिकारियों को ही यह सम्मान दिया गया है।

Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16th DCSI Excellence Awards -2021 में देश से चयनित 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops में उत्तराखण्ड राज्य विशेष स्थान दिया गया।

पिछले दिनों Data Security Council Of India द्वारा नई दिल्ली में आयोजित 16 DCSI Excellence Awards -2021हेतु देश के 03 सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के चयन के लिये कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें देश भर के सभी राज्यो के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया किउत्तराखण्ड राज्य से अंकुश मिश्रा पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम स्पेशल टास्क फोर्स को कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए नामित किया गया । कार्यक्रम में देशभर से सभी राज्यों द्वारा करीब 55 साइबर मामलो का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिनमें जूरी द्वारा 55 मामलों में से सर्वश्रेष्ठ 03 मामलों का चयन कर अन्तिम सूची जारी की गयी । चयनित अन्तिम सूची में स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड , आन्ध्रा पुलिस और सी0आई0डी0 कर्नाटक को सम्मानित किया गया।

Data Security Council Of India द्वारा आयोजित 16th DCSI Excellence Awards -2021 हेतु 03 पुलिस अधिकारियों 1- Ankush Mishra DySp Cyber Crime Police Station ,Special Task Force Uttarakhnad 2- K.N Yashavantha Kumar DySp Cyber Crime Division Criminal Investigation Department Karnataka 3- K. Ramesh Police Inspector ,CCS, Chittoor Police Station Andhra Pradesh को देश के सर्वश्रेष्ठ Cyber Cops के रुप में फाइनल लिस्ट में चयनित किया गया ।

अंकुश मिश्रा की इस उपलब्धि के लिए अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक ने बधाई दी है।

Pls clik- यह भी पढ़ें, पूर्व मुख्य सचिव से वापस ली एक और खास जिंम्मेदारी-एक्सक्लूसिव रिपोर्ट

त्रिवेंद्र के करीबी पूर्व मुख्य सचिव ओमप्रकाश को एक और झटका

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *