हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल व समतुल्य पदधारकों को 2250 की जगह 3300 व चतुर्थ श्रेणी पदधारकों को 1500 की जगह 2200 वर्दी भत्ता मिलेगा। एसटीएफ टीम को 25 हजार पुरुस्कार
अविकल उत्तराखंड
देहरादून। धामी सरकार ने उत्तराखण्ड पुलिस बल के हेड कांस्टेबल / कांस्टेबल एवं समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना, सी.बी.सी.आई.डी., एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों का सालाना वर्दी भत्ता बढ़ा रिया है। अब साल भर में हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल व समतुल्य पदधारकों को 3300 व चतुर्थ श्रेणी पदधारकों को 2200 वर्दी भत्ता मिलेगा। अपर सचिव अतर सिंह की ओर से वर्दी भत्ता वृद्धि के आदेश जारी किए गए।
गृह अनुभाग-1
देहरादून दिनांक: 23 जुलाई, 2022 विषय: उत्तराखण्ड पुलिस में नियुक्त हेड कान्सटेबल / कान्सटेबल समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना, सी.बी.सी.आई.डी., एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के वर्दी वस्तुओं के स्थान पर प्रतिवर्ष वर्दी भत्ता प्रदान किये जाने के संबंध में।
महोदय, कृपया उपर्युक्त विषयक पुलिस उपमहानिरीक्षक, प्रो० / मॉर्ड०, उत्तराखण्ड देहरादून के पत्र संख्या: डीजी- तीन-12/2012, दिनांक 21.05.2022 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें। 2 इस संबंध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि उत्तराखण्ड पुलिस बल के हेड कान्सटेबल / कान्सटेबल एवं समतुल्य पदधारकों (अभिसूचना, सी.बी.सी.आई.डी., एस.टी.एफ. एवं सतर्कता अधिष्ठान को छोड़कर) एवं समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को शासनादेश संख्याः 384/xX-1/2021-01(05) 2021 दिनांक 29.03.2022 द्वारा प्रदत्त वर्दी भत्ते की दर को निम्नलिखित सारणी के अनुसार तत्काल प्रभाव से पुनरीक्षित करने की श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
3 इस सम्बन्ध में होने वाला व्यय सुसंगत मद के अन्तर्गत वहन किया जायेगा।
4 शासनादेश दिनांक 29.03.2022 को उक्त सीमा तक ही संशोधित समझा जायेगा ।
यह आदेश वित्त विभाग के अशासकीय संख्या: 52104/XXVII – 7 / 2022, दिनांक 23.07. 2022 में प्राप्त उनकी सहमति से जारी किये जा रहे हैं।

एसटीएफ टीम को 25 हजार पुरुस्कार
एसटीएफ उत्तराखंड द्वारा फर्जी कॉल सेंटर मामले में की गई बड़ी कार्यवाही पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने एसटीएफ उत्तराखण्ड की पीठ थपथपाई।

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड नें एसटीएफ टीम की सराहना करते हुए 25 हजार नगद पुरस्कार की घोषणा की। उन्होंने बताया कि एसटीएफ द्वारा फर्जी कॉल सेंटर पर की गई करवाई में विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारी /कर्मचारियों को मेडल देने पर भी विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने विशेष रूप से ऐसे युवाओं से अपील की जो पहले कॉल सेंटर में जॉब करते हैं,लेकिन बाद में उन्हे अगर कॉल सेंटर में कुछ भी गड़बड़ी/फर्जीवाड़ा होने की आशंका हो तो इसकी सूचना तत्काल सीधे पुलिस मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9411112780 पर सूचना दें। ताकि भविष्य में ऐसे गलत धंधों पर नकेल कसी जा सके। इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि शिकायत करने वाले युवाओं का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
Pls clik
देहरादून के तीज महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम

