पुलिस में 996 विभिन्न पदों पर भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन मांगे

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है।

अविकल उत्त्तराखण्ड

देहरादून। पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा नागरिक पुलिस, अभिसूचना, सशस्त्र पुलिस, पीएसी एवं आईआरबी संवर्ग के कर्मियों की रैंकर्स उप निरीक्षक एवं प्रान्तीय योग्यता परीक्षा (मुख्य आरक्षी) पदोन्नति परीक्षा के कुल 996 पदों हेतु विज्ञप्ति जारी कर आवदेन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किये गए हैं। ऑनलाइन आवेदन पत्र उत्तराखण्ड पुलिस की वैबसाइट-

https://uttarakhandpolice.uk.gov.in पर लिंक http://uksssc.in/UKPRECPROM/Default.aspx पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 27 जनवरी, 2021 सायं 05.00 बजे तक है। परीक्षाओं की लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 21 फरवरी, 2021 है।

  1. रैंकर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 61 पद (36 नागरिक पुलिस, 25 अभिसूचना)
  2. प्लाटून कमाण्डर पीएसी- 77 पद
  3. मुख्य आरक्षी नागरिक पुलिस/अभिसूचना- 394 पद (231 पुरूष, 28 महिला, 135 अभिसूचना)
  4. मुख्य आरक्षी सशस्त्र पुलिस- 215 पद
  5. मुख्य आरक्षी पीएसी/आईआरबी- 249 पद (237 पुरूष, 12 महिला)

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *