उत्त्तराखण्ड पुलिस में होगी बम्पर भर्ती

दो अधिकारियों की नियुक्ति आदेश भी देखें

अविकल उत्त्तराखण्ड

उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी संवर्ग के 1521 एवं उपनिरीक्षक/गुलनायक संवर्ग के 197 पदों पर भर्ती किये जाने हेतु उत्तराखण्ड शासन द्वारा अनुमति प्रदान कर दी गई है।

प्रेषक,
डा० रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव,
सेवा में,
उत्तराखण्ड शासन।
पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड, देहरादून।
गृह अनुभाग-1
देहरादून, दिनांक: 17 दिसम्बर, 2021 पुलिस विभाग में आरक्षी एवं उपनिरीक्षक / गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने के संबंध में। विषय :
महोदय,
कृपयां उपर्युक्त विषयक पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक उत्तराखण्ड पुलिस मुख्यालय, देहरादून के पत्रांक डीजी-7-29-2019(2) दिनांक 27.09.2021 एवं पत्रांक डीजी-1 201/2021 (3). दिनांक 02.12.2021 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा पुलिस विभाग में आरक्षी एवं उपनिरीक्षक / गुल्मनायक संवर्ग के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन प्रेषित किया गया है।
2 अतः इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि सम्यक् विचारोपरान्त उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी संवर्ग के कुल 1521 एवं उपनिरीक्षक / गुल्मनायक के कुल 197 रिक्त पदों पर भर्ती किये जाने की अनुमति प्रदान की जाती है। कृपया तद्नुसार अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।
14 (18)
भवदीय,
(डा० रंजीत कुमार सिन्हा)
सचिव ।
संख्या- (1) / XX (1) /2021-04 (26) 2021 त दिनांक: DP प्रतिलिपिः सचिव, उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, देहरादून को सूचनार्थ एवं
18/12 आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित ।
( ओमकार सिंह) संयुक्त सचिव ।

उत्तराखण्ड पुलिस में 1718 पदों पर होगी भर्ती, आदेश जारी

_ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निभाया बेरोजगारों से किया वादा

_ उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग शुरू करेगा सिपाहियों के 1521 और दरोगाओं के 197 पदों पर भर्ती

देहरादून। राज्य की धामी सरकार ने बेरोजगार युवाओं को पुलिस विभाग में भर्ती के दरवाजे खोल दिए हैं। शासन ने सिपाहियों के 1521 और दरोगाओं के 197 पदों पर भर्ती की अनुमति दे दी है। इस सम्बंध में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग अतिशीघ्र उत्तराखंड पुलिस भर्ती विज्ञप्ति जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

बीते 4 जुलाई को मुख्यमंत्री का पदभार संभालते ही पुष्कार सिंह धामी ने कहा था कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने तुरंत विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े लगभग 24000 पदों पर नियुक्ति शुरू करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अधिकांश विभागों ने अपने यहां रिक्त पदों के सापेक्ष भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब पुलिस विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती के आदेश जारी किए गए हैं। सचिव डा. रंजीत कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तराखण्ड पुलिस के 1521 आरक्षी पदों और 197 उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती का निर्णय शासन ने लिया है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इन पदों की भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने और परीक्षा कार्यक्रम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि हाल ही में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘देवभूमि बेरोजगार मंच’ के तहत रोजगार के लिए प्रदर्शन कर रहे युवाओं को आश्वासन दिया था कि अतिशीघ्र पुलिस विभाग में भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। बीते 17 दिसंबर को बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री आवास कूच किया था। इस दौरान अधिकारियों के जरिए हुए वार्ता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिन के भीतर पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन दिया था, जो आज पूरा हो चुका है।

नयी तैनाती के आदेश

Pls clik

यूके पुलिस के अंकुश मिश्रा देश के बेस्ट साइबर कॉप चुने गए

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *