देर रात टिहरी जिले की जाजल पुलिस को मिली थी दुर्घटना की सूचना
अविकल उत्तराखण्ड
नरेन्द्रनगर। टिहरी जिले की जाजल पुलिस चौकी इंचार्ज के समय पर उठाए गए कदम से सड़क दुर्घटना में घायल युवक की जान बच गयी। घटना 5 अप्रैल की रात की है।
बीते 5 अप्रैल की रात्रि लगभग 10:00 बजे किसी राहगीर ने चौकी जाजल पर सूचना दी कि चौकी क्षेत्रअंतर्गत ताछला मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी है जिनमें से एक युवक काफी गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ तड़प रहा है जिसके सिर से काफी खून बह चुका है।
सूचना पर चौकी इंचार्ज आजल दीपक रावत एवं हेड कांस्टेबल राकेश छाबड़ी निजी वाहन से तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे । दुर्घटनाग्रस्त गंभीर युवक को अपने वाहन से उपचार हेतु तुरंत चिकित्सालय फकोट ले गए । सड़क से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित चिकित्सालय में गंभीर युवक को स्ट्रेचर में रख कर ले गए।
चिकित्सालय पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवक के सिर से खून निकल कर पेट में भर जाने के कारण हालत चिंताजनक बताई। चिकित्सकों ने कहा कि यदि पुलिस द्वारा समय पर युवक को नहीं लाया जाता तो कोई अनहोनी हो सकती थी । चिकित्सक ने युवक के मुंह में नली डालकर खून निकालने के बाद हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर किया गया।
घायल युवक का एम्स में इलाज चल रहा है। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की डॉक्टरों एवं युवक के परिजनों ने सराहना की।
नाम पता घायल व्यक्ति-
1- हरीश पुत्र हुकुम सिंह गांव सांकरी पोस्ट भालदीआना टिहरी गढ़वाल
2- सागर, पुत्र चंडी प्रसाद कोठियाल ग्राम मठिया टिहरी गढ़वाल
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245