भाजपा- कांग्रेस की क्रॉस फायरिंग में आप की दुकान का शटर गिरा
अविकल थपलियाल
देहरादून। बड़े लेवल की उछल कूद भाजपा व कांग्रेस के बीच ही चल रही है। लेकिन आम आदमी पार्टी की दुकान में अभी तक किसी बड़े सौदे की खबर नहीं। लंबे समय से प्रदेश की जनता संभावित किसी बड़े सौदे के इंतजार में है।
कुछ महीने पहले आप नेताओं ने भाजपा-कांग्रेस के बड़े बड़े नेताओं के सम्पर्क में होने के दावे किये थे। लेकिन दावे के अनुरूप कोई भो बड़ा नेता केजरीवाल की आप पार्टी की ओर कदम नहीं बढ़ा पाया। अलबत्ता जिले व नगर स्तर के आप में शामिल हुए नेता भी वापस लौट गए।
चूंकि,भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे के बड़े विकेट गिराने में लगे हैं। भाजपा तीन विधायकों को तो कांग्रेस मंत्री यशपाल आर्य व विधायक पुत्र संजीव आर्य की पार्टी में वापसी कर हिसाब बराबर कर चुकी है।
भाजपा- कांग्रेस की जारी तोड़फोड़ की जंग में एक दूसरे के महारथी कब्जाने की होड़ में केजरीवाल की पार्टी के शेयर गिरते नजर आ रहे हैं। हालांकि, आप पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल व मनीष सिसौदिया दो-दो बार उत्त्तराखण्ड का दौरा कर अपने एजेंडे को साफ कर चुके हैं।
फिलहाल, भाजपा-कांग्रेस की धूम धड़ाम के बाद आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल ही प्रदेश में मोर्चा संभाले हुए हैं। सीएम चेहरे की घोषणा हुए भी एक महीना हो गया। चुनाव पूर्व दौरों में व्यस्त कोठियाल भी किसी बड़े नाम को खींच पाने में नाकाम रहे। सीएम चेहरा घोषित होने के बाद आप की ओर बढ़ रहे कुछ नेताओं के कदम भी ठिठक गए।
इधर, एक तथ्य यह भी सामने आ रहा है कि टिकट की दौड़ से बाहर होने वाले भाजपा- कांग्रेस के कुछ नेता विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी की ओर रुख कर सकते हैं। और इसके लिए पार्टी के दरवाजे खोल कर बैठी आप पार्टी नेताओं को नये साल की जनवरी तक इंतजार करना पड़ेगा।
Pls clik
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245