दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने 70 विधानसभाओं में रवाना किये 70 वीडियो वैन
चुनावी प्रचार की शुरुआत कर भाजपा-कांग्रेस को पीछे छोड़ा
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून।
ठीक केंद्रीय बजट के दिन आम आदमी पार्टी ने उत्त्तराखण्ड में चुनावी अभियान की रणभेरी बजा दी। चुनाव प्रचार की पहले शुरुआत करते हुए आप ने भाजपा व कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया।
सोमवार, 1 फरवरी को पूरा देश बजट को लेकर दिन भर चैनल व सोशल मीडिया नजरें गड़ाए रहा। इधर,दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंचे। साथ में थी 70 वीडियो वैन। हर विधानसभा के लिए एक वीडियो वैन। पार्टी के झंडों व एलईडी से सुसज्जित 70 वीडियो वैन में दिल्ली सरकार के विकास कार्यो की फ़िल्म के अलावा प्रदेश सरकार की नाकामी को लेकर भी सामग्री दी गयी है।
यह सभी वीडियो वैन उत्त्तराखण्ड की 70 विधानसभाओं में आप का प्रचार करेगी। इसके अलावा सदस्यता अभियान भी चलाएगी। 1 लाख से ज्यादा सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। 45 दिन तक चलने वाले इस प्रचार के दौरान लगभग 7 हजार के करीब नुक्कड़ सभाएं व गोष्ठियां भी होंगी।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देहरादून में इन सभी 70 वीडियो वैन को हरी झंडी दिखाई। इस मौके।पर काफी संख्या में आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यकर्ता नृत्य भी करत्ते दिखाई दिए।
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बताया कि इन 70 वीडियो वैन में लगी स्क्रीन के जरिये केजरीवाल के विकास मॉडल को उत्त्तराखण्ड की जनता से रूबरू कराएंगे। प्रत्येक विधानसभा के पांच सक्रिय सदस्य इस वीडियो वैन के जरिये नये सदस्य भी बनाएंगे।
आम आदमी पार्टी के 70 विधानसभा में जा रही इन वीडियो वैन से सत्तारूढ़ भाजपा व कांग्रेस खेमे में विशेष हलचल देखी गयी। चुनाव प्रचार के लिए रवाना की गई इन 70 वीडियो वैन के मार्फ़त भाजपा-कांग्रेस पर प्रहार तो होगा ही साथ ही पहली बार उत्त्तराखण्ड में चुनाव लड़ने के इरादे से अखाड़े में उतरी केजरीवाल की नीतियोंऔर चुनावी दर्शन की भी परख होगी।
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245