देहरादून के रोड शो की धमक से विपक्षी खेमे में हलचल
उत्त्तराखण्ड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा से भाजपा के हिंदुत्व एजेंडे को लपकने की कोशिश
कर्नल को चेहरा बना फौजी मतों को लुभाने की कोशिश
भाजपा-कांग्रेस को प्रदेश का लुटेरा बता देशभक्त फौजी कोठियाल के समर्थन की अपील
अविकल थपलियाल
देहरादून के बेहद उमस भरे मौसम में केजरीवाल चुनावी गर्मी का मुलम्मा चढ़ा दिल्ली लौट गए। तपती दुपहरिया में जोरदार देशभक्ति के गानों के बीच चुनावी भाजपा और कांग्रेस को यह अहसास करा गए कि केजरीवाल उत्त्तराखण्ड की राजनीति में पूरी तरह आ चुके हैं।
उत्त्तराखण्ड की चुनावी राजनीति के हिसाब मंगलवार का दिन आप पार्टी के केजरीवाल के नाम रहा। कर्नल कोठियाल को सीएम का चेहरा घोषित कर भाजपा व कांग्रेस के अंदर चल रही चेहरे की जंग में भी नमक छिड़क गए। हालांकि,यह अंदाजा लोगों को पहले से ही था कि उत्त्तराखण्ड में आप का चेहरा कर्नल कोठियाल ही होंगे। और जब अरविंद केजरीवाल सर्वे के ऑडिटोरियम में कर्नल के नाम का ऐलान कर थे तो राजनीतिक हलकों में कोई विशेष सुरसुरी नहीं हुई।
देखें, कर्नल अजय कोठियाल के नाम की घोषणा
सुरसुरी उनकी दूसरी इस घोषणा से अवश्य हुई कि देवभूमि उत्त्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाएंगे। अपने इस तर्क के समर्थन में केजरीवाल ने देवभूमि के धार्मिक स्थलों का नाम लेकर आध्यात्मिक राजधानी के पक्ष में संदेश देने की कोशिश कर भाजपा के हिन्दू एजेंडे को लपकते नजर आए।
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस आध्यात्मिक राग से भविष्य में संघ व भाजपा को अपनी चुनावी रणनीति में कुछ विशेष फेरबदल करने पर बाध्य होना पड़ सकता है। अपने संबोधन में कांग्रेस व भाजपा नेताओं पर प्रदेश में लूट खसोट व अपना विकास करने के खुले आरोप लगाते हुए केजरीवाल ने जनता को अपने पक्ष में मोड़ने के तौर पर देखा जा रहा है।
देखें रोड शो का वीडियो
बारी बारी से सत्ता का स्वाद चख रहे इन दोनों दलों के केदार पुनर्निर्माण के श्रेय लेने की कहानी को ध्यान में रख केजरीवाल ने सोची समझी रणनीति के तहत फौजी कर्नल कोठियाल के 2013 की आपदा के बाद किये गए कार्यों को भी प्रमुखता से रेखांकित किया। चूंकि, भाजपा केदार को संवारने के सीधा श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को देती रही है। और पूर्व सीएम हरीश रावत अपने कार्यकाल में केदार में किये गए निर्माण कार्यों का बारम्बार उल्लेख करते रहे हैं। लिहाजा, केजरीवाल ने केदार को लेकर किये गए कार्यों का पूरा श्रेय कर्नल कोठियाल को देने में कोई हिचक नहीं दिखायी।
अपने कुछ घण्टों के देहरादून दौरे पर केजरीवाल ने रोड शो के जरिये चुनावी बिगुल तो फूंका ही साथ ही दोनों बड़े दलों के सामने एक राजनीतिक चुनौती भी पेश कर डाली। उत्त्तराखण्ड आंदोलन के बड़े नेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी को नमन करने के बाद केजरीवाल ने रोड शो का आगाज कर आंदोलनकारी शक्तियों को भी जोड़ने की कोशिश की।
रोड शो में प्रदेश भर से उमड़े हजारों आप कार्यकर्ताओं का जोश भी केजरीवाल को सुकून दे गया। देहरादून की पसीना पसीना गर्मी में पार्टी का झंडा लहराते व देशभक्ति के गीतों पर थिरक रहे कार्यकर्ताओं की संख्या ने फिलहाल उत्त्तराखण्ड में एक नये राजनीति विकल्प की बुनियाद तो रख ही दी। मंगलवार को हुए केजरीवाल के शो से भाजपा-कांग्रेसी खेमे में हलचल तो मच ही गयी है।
Pls clik
केजरीवाल ने कर्नल कोठियाल को सीएम चेहरा घोषित किया
सेक्स स्कैंडल- हाईकोर्ट आदेश, काउंटर दाखिल करे सरकार और जांच अधिकारी पेश करे रिपोर्ट
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245