माफिया हाथ उठा कर कर रहे सरेंडर
मोदी जी से कहा था कि बुरी से बुरी स्थिति में भी आराम से बहुमत जुटाएंगे
शिक्षा, स्वास्थ्य व माफिया तत्वों पर विशेष फोकस रहेगा
उत्त्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के एक दूसरे से लिंक होने पर लाभ होगा
कोटद्वार चुनावी रैली से पूर्व सिद्धबली दर्शन करने की पुरानी इच्छा थी
अविकल थपलियाल
लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास, 5 कालीदास मार्ग। सोमवार की तपती दुपहरिया। सीएम योगी श्रावस्ती में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत कर लखनऊ लौटे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर जारी मंथन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ से उत्तर प्रदेश व उत्त्तराखण्ड से जुड़े कई मसलों पर बात हुई । सीएम योगी ने बेबाकी से अपनी बात रखी। उत्त्तराखण्ड के विकास से जुड़े प्रश्नों के अलावा चुनाव प्रचार की रणनीति पर भी बोले। उत्त्तराखण्ड व उत्तर प्रदेश को आपस में जुड़ सकने वाले धार्मिक पर्यटन पर अपने विचार साझा किए।
दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ एक बार फिर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार , पर्यटन के अलावा माफिया तत्वों के खिलाफ अपने दृढ़ इरादे पर डटे हुए हैं। कहते हैं किसी भी देश व प्रदेश की प्रगति में बेहतर शिक्षा व स्वास्थ्य की विशेष भूमिका होती है। लेकिन यह भी कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ जंग जारी रहेगी।
वे कहते हैं कि काम करने की इच्छा शक्ति होनी चाहिए। यस और नो कहने की ताकत होनी चाहिए। जो काम नहीं होने वाला होता है उसे साफ मना कर देता हूँ। मेरे कार्यकाल में कोई गलत काम नहीं हो सकता। उत्त्तराखण्ड के परिसम्पत्तियों के मसले को एक दिन में सुलझा दिया। उत्त्तराखण्ड का जो हिस्सा था वो दे दिया।
एक विशेष मुलाकात में सीएम ने चुनाव में मिली जीत की मुख्य वजह भी गिनाई। उन्होंने कहा कि पूरे चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने महसूस किया कि विपक्ष के तमाम कुप्रचार के बावजूद इस बार जनता मोर्चे पर डटी थी। इस चुनाव में पार्टी व नेता पीछे रह गए। सिर्फ जनता आगे बढ़कर चुनाव लड़ रही थी। मीडिया विपक्ष की बनने वाली सरकार की तस्वीर दिखा रहा था। जबकि मुझे शुरू से ही जनता के भरोसे व सरकार के कार्यों का विश्वास था कि भाजपा बहुमत से सरकार बनाएगी। हमारे हर सर्वे में भाजपा कहीं भी कमजोर नजर नहीं आयी। जनता ने ही यह चुनाव लड़ा और जीता।
चुनाव पूर्व पीएम मोदी से हुई बातचीत का हवाला भी दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव के बाबत प्रधानमंत्री मोदी जी ने उनसे वस्तुस्थिति जाननी चाही तो उन्होंने कहा कि खराब स्थिति में 275 सीट लाएंगे ही। और जिन सिटिंग विधायकों के खिलाफ एन्टी इंकंबेंसी नजर आ रही है उनकी जगह नये चेहरों को सामने लाया जाय तो 300 का आंकड़ा पार करेंगे। पूरे चुनाव में जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व ,पार्टी की नीति व बेहतर कानून व्यवस्था व सुरक्षा पर प्रदेश सरकार पर भरोसा जताया।
दूसरी पारी में राज्य सरकार की प्राथमिकता गिनाते हुए बोले कि शिक्षा व स्वास्थ्य में विशेष ध्यान दे रही है। आंकड़ों का हवाला देते हुए बोले कि आजादी के बाद 2017 तक शिक्षा व स्वास्थ्य में कितना काम हुआ। यह किसी से छुपा नहीं है। 2017 के बाद 2020 तक प्राइमरी स्कूल में लाखों में छात्रों की संख्या बढ़ी। सवा लाख से अधिक प्राइमरी स्कूल को स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। बच्चों को ड्रेस व पुस्तकें मुहैया करा रहे हैं।
जुलाई के महीने के बजाय अप्रैल माह में ही आज से श्रावस्ती में स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की गई। बेसिक स्कूलों के दशा और दिशा सुधारने के लिए धरातल पर काम हो था है।
उन्होंने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, एम्स, आयुष विवि, लॉ विवि बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। हर जिले में एक मेडिकल कालेज बनाया जाएगा। दो एम्स व कई 32 मेडिकल कालेज स्वीकृत किये गए हैं। 12 मेडिकल कालेज में प्रवेश भी प्रारंभ हो चुके हैं। स्वास्थ्य सेक्टर में पीपीपी मोड के जरिये सुविधाएं बढ़ायी जा रही हैं।
माफिया कर रहे सरेंडर
सवालों के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि जनता को स्वच्छ व पारदर्शी शासन व्यवस्था देना पहली प्राथमिकता है। आज ही एक मामले में एसडीएम को सस्पेंड किया। और एक डीएम को भी सस्पेंड करने जा रहा हूँ। जो गलत काम करेगा उसे किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा। मुकदमा दर्ज होगा चाहे वो कितना ही बड़ा अधिकारी हो या किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो। उत्तर प्रदेश में कई सालों से माफिया सक्रिय थे। गुंडा तत्व तख्ती उठा कर सरेंडर रहे हैं। जनता सुरक्षित महसूस कर रही है।
चुनाव प्रचार व सिद्धबली दर्शन
विधानसभा चुनाव में उत्त्तराखण्ड दौरे को याद कर सीएम योगी ने कोटद्वार से जुड़े पुराने दिनों को याद किया। कहा कि कोटद्वार में जहां पर हेलीपैड बनाया गया था। वहीं पास में ही सिद्धबली मंदिर था। मैंने कहा कि पहले सिद्धबली दर्शन करूंगा और फिर चुनावी रैली को सम्बोधित करूंगा। मैंने सिद्धबली भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद चुनावी रैली को सम्बोधित किया। और जनता ने पूरा आशीर्वाद दिया।
खटीमा में भी थी चुनावी रैली…
योगी कहते हैं कि पार्टी के रणनीतिकारों ने उत्त्तराखण्ड में बहुमत सुनिश्चित करने के लिए टिहरी व पौड़ी जिले की विधान सभाओं पर जनसभाएं रखी । हालांकि, सीएम धामी की खटीमा विधानसभा में भी उनकी सभा प्रस्तावित थी लेकिन उसी दिन रुद्रपुर में पीएम मोदी जी की भी जनसभा थी। लिहाजा,उन्हें टिहरी व कोटद्वार में ही जनसभा करनी पड़ी।
उत्त्तराखण्ड व यूपी के धार्मिक स्थल एक दूसरे से जुड़ें
उत्त्तराखण्ड से जुड़ी यादों को साझा करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ धार्मिक पर्यटन से जुड़ी अपनी योजना का भी खुलासा करते हैं। कहते हैं कि उत्तर प्रदेश व उत्त्तराखण्ड के धार्मिक पर्यटक स्थलों को एक दूसरे से जोड़ते हुए एक सर्किट बनाया जाना चाहिए। हर वर्ष अयोध्या, मथुरा,काशी, वृंदावन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को हरिद्वार की ओर मोड़ना होगा ताकि वो चारधाम दर्शन भी कर सके। इससे स्थानीय रोजगार बढ़ेगा।
योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि उत्त्तराखण्ड के हर डांडे (पहाड़ी छोटी) देवी देवताओं के मंदिर हैं। यहां तक पहुँचने के लिए सरकार को अधिक से अधिक रोपवे बनाने होंगे।
उत्त्तराखण्ड से राष्ट्रीय सुरक्षा से कई सवाल जुड़े हैं। यहां के लोग ईमानदार व मेहनती होते हैं। स्थानीय पर्यटन को बढ़ाकर ही रोजगार पर विशेष फोकस किया जा सकता है।
उत्त्तराखण्ड की जनता को बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा कि पहाड़वासी राष्ट्रीय सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहते हैं कि केंद्र व यूपी की सरकार उत्तराखण्ड के विकास के लिए हरसंभव सहायता करेगी। ट्रिपल इंजन की सरकार परस्पर सहयोग से विकास योजनाओं को विशेष गति दी जाएगी।
Pls clik
साहित्यकार हमारे समाज के ब्रांड एम्बेसडर – मुख्यमंत्री धामी
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245