4 जनवरी को केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि वे कोविड पॉजिटिव पाए गए है। सम्पर्क में आये लोग स्वंय को कर लें आइसोलेट
कर्नल कोठियाल समेत अन्य नेता भी 3 जनवरी की रैली में दिखे बिना मास्क के
अविकल उत्त्तराखण्ड
देहरादून। उत्त्तराखण्ड में चुनावी रैली के बाद अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने 4 जनवरी की सुबह ट्वीट कर यह जानकारी दी। केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के मामूली लक्षण दिखने के बाद उन्होंने स्वंय को आइसोलेट कर लिया है। केजरीवाल ने कहा कि इस दौरान उनके सम्पर्क में आये लोग भी स्वंय को आइसोलेट कर लें।
गौरतलब है कि दून की रैली की वजह से केजरीवाल 3 जनवरी को यहां करीब 6- 7 घण्टे तक रहे। इस दौरान कोविड नियमों की खुलकर धज्जियां उड़ायी गई ।कर्नल कोठियाल से लेकर कई अन्य नेता व कार्यकर्ता उनके सम्पर्क में आये। जॉलीग्रांट हवाई अड्डे से रैली स्थल तक केजरीवाल व कर्नल कोठियाल बिना मास्क के नजर आए।
अब केजरीवाल के कोरोना संक्रमित होने पर कर्नल कोठियाल, प्रभारी दिनेश मोहनियां समेत कई अन्य नेताओं को भी कोविड नियमों का पालन करते हुए अपने आप को आइसोलेट करना जरूरी होगा। इस मामले में पुलिस प्रशासन की भूमिका अहम हो गयी है।
उत्त्तराखण्ड के विधानसभा चुनाव में व्यस्त अन्य दलीय नेता व कार्यकर्ता भी कोविड नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। आम आदमी का तो चालान हो रहा है लेकिन दलों पर पुलिस प्रशासन हाथ बांधे पीछे खड़ा है।
गौरतलब है कि उत्त्तराखण्ड में ओमिक्रोन व कोरोना पॉजिटिव के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
Pls clik
पूर्व सैनिकों को सरकारी नौकरी देंगे और शहीद परिजनों को 1 करोड़
ANM, वार्ड बॉय व नर्सिंग स्टाफ के हजारों पद पर भर्ती जल्द
Total Hits/users- 30,52,000
TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245