घोटालों पर भाजपा-कांग्रेस के बीच महाभारत जारी

भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी व कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा ने एक दूसरे के घोटालों की कुंडली बांची

अविकल उत्तराखंड

देहरादून । धामी सरकार पर लगाए जा रहे विपक्ष के आरोपों को निराधार व असत्य ठहराते हुए भाजपा ने जवाब देते हुए कहा कि आज़ादी के ठीक बाद से ही जीप घोटाला करने वाली कॉंग्रेस करप्शन संस्कृति में ही पलती बढ़ती आई है । दूसरी ओर, कांग्रेस ने भी भाजपा कार्यकाल के कई घोटाले नये सिरे से गिना दिया।

सोमवार को घोटालों के मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता व कांग्रेस प्रवक्ता के बीच जमकर तीर चले। दोनों दलों ने एक दूसरे के घोटालों को गिनाया।

पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकार वार्ता में कॉंग्रेस राज में हुए भ्र्ष्टाचार की लंबी फेरहिस्त रखते हुए कहा, “केंद्र के अतिरिक्त राज्य निर्माण के बाद से दर्जनों बड़े बड़े घोटाले कॉंग्रेस राज में हुए लेकिन इनकी सरकार ने कभी कोई कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही हुई वह भी भाजपा के जन आंदोलनों से हुई। अब भ्रष्टाचार से दागी वही कोंग्रेसी चेहरे विधानसभा के बाहर नैतिकता के लंबे लंबे भाषण देते नज़र आ रहे हैं” ।


वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश जोशी ने भाजपा सरकार पर नैतिकता की दुहाई देने वाली कॉंग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि UKSSSC व अन्य नियुक्ति प्रकरणों को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बेहद सख्त और पारदर्शी कार्यवाही कर रही है। इतना ही नहीं आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही कर उनकी संपत्ति भी कुर्क की जा रही है । उन्होने आरोप लगाया कि प्रदेश भाजपा सरकार की कार्यवाही से जनता संतुष्ट नजर आ रही है, लेकिन कॉंग्रेस को प्रदेशवासियों की प्रसन्नता और धामी सरकार की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है ।

उन्होने तंज़ कसते हुए कहा कि कॉंग्रेस का दूसरा नाम करप्शन यूं ही नहीं कहा जाता, क्यूंकी इसी कॉंग्रेस की नेहरू सरकार ने आज़ादी की शुरुआत में 1948 के बहुचर्चित जीप घोटाले के आरोपी वी के मेनन को पुरस्कार स्वरूप रक्षा मंत्री बनाया था। इसी कॉंग्रेस की इन्दिरा गांधी सरकार में नागरावाला घोटाला हुआ। राजीव गांधी पर बोफोर्स तोप घोटाले के आरोप लगे। नरसिम्हा राव सरकार में शेयर या टेलिकॉम घोटाला हुआ। मनमोहन सरकार में तो घोटालों की बाढ़ ही आ गयी थी ।


जोशी ने कहा कि केंद्र सरकार में रहते घोटालों से अलग राज्य निर्माण के बाद भी जब जब कॉंग्रेस को यहाँ सरकार में रहने का मौका मिला तो भी घपले घोटालों की लंबी सूची बना डाली। पटवारी – दारोगा भर्ती घोटाला, उधान, छात्रवृति, एन एच या 2016 में बीडीओ भर्ती और अन्य घोटाले ।

उन्होने अफसोस जताते हुए कहा कि कॉंग्रेस सरकारों ने इन तमाम प्रकरणों में लाख विरोध के बाद भी कभी कोई ठोस कार्यवाही नहीं की, जो थोड़ी बहुत कार्यवाही वो भी भाजपा द्धारा चलाये गए जन आंदोलनों के दबाब में हुई है । उन्होने कहा कि हैरानी और बेशर्मी की इंतिहां है, कॉंग्रेस के वही भ्रष्टाचारी दागदार चेहरे अपने दर्जनों चहेतों-रिशतेदारों को नौकरी से पहले विधानसभा के अंदर पहुंचाकर अब बाहर धरने प्रदर्शन में ईमानदारी व नैतिकता का ढोल पीट रहे हैं ।

भ्रष्टाचार के तमाम प्रकरणों में कोई भी आरोपी बचेगा नहीं चाहे वह कितना ही बड़े पद पर हो। सभी घोटालेबाज जेल की सलाखों के पीछे जाएँगे और प्रदेश में नियुक्तियों को लेकर एक ईमानदार और सक्षम व्यवस्था बनाएँगे ।

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी का पलटवार

अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए भाजपा ले रही है कांग्रेस की आड़- गरिमा

उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा प्रवक्ता सुरेश जोशी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दसौनी ने कहा कि भाजपा प्रवक्ता को कांग्रेस के घोटाले गिनाने का बहुत शौक चढ़ा है तो उन्हें कम से कम अपने गिरेबान में झांक लेना चाहिए था।


दसोनी ने कहा राज्य गठन के बाद ऐसे अनेकों उदाहरण है जिनमें भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से बेनकाब होती है। दसोनी ने स्टर्डिया व सिडकुल घोटाला की याद दिलाई।
56 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को तमाम शराब माफियाओं को देने के बाद किसके दबाव में रातों-रात एनओसी रद्द कर दी गई? 2010 का महाकुंभ घोटाला हुआ जिसकी वजह से रमेश पोखरियाल निशंक को अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी गंवानी पड़ी।


दसोनी ने कहा कि हम 2017 से सुनते आ रहे हैं कि उत्तराखंड की भाजपा सरकार जीरो टॉलरेंस की सरकार है फिर ऐसे में भाजपा शासन में 2018 की 917 लेक्चरर पद पऱ भर्ती हो या फिर 2019 की वन दरोगा भर्ती में हुआ घोटाला या ताजा बात करें तो 2021-22 में हुए यूके ट्रिपल एससी की भर्तीयों में हुआ भ्रष्टाचार।


गरिमा ने कहा कि सुरेश जोशी बताएं कि पिछले 6 सालों से राज्य में प्रचंड बहुमत और ट्रिपल इंजन की सरकार चल रही है ऐसे में क्या कारण है कि कांग्रेस के इतने घोटालों का संज्ञान होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अभी तक किसी पर भी जांच नहीं बैठाई ।

इसका मतलब यह समझा जाए कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार कांग्रेस के तथाकथित घोटालों को अपना संरक्षण दे रही है? क्या सुरेश जोशी अपनी ही सरकार को निकम्मा साबित करना चाहते हैं? दसोनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जब चौतरफा घिर गई है ।

Total Hits/users- 30,52,000

TOTAL PAGEVIEWS- 79,15,245

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *